Headlines
Loading...
यूपी: गोरखपुर में छेड़खानी से परेशान छात्रा ने प्राक्‍टर को पत्र ल‍िखकर कहा, विश्वविद्यालय आने में लगता है डर। .

यूपी: गोरखपुर में छेड़खानी से परेशान छात्रा ने प्राक्‍टर को पत्र ल‍िखकर कहा, विश्वविद्यालय आने में लगता है डर। .


गोरखपुर। विश्वविद्यालय की छात्रा को फोन करके शोहदा परेशान कर रहा है। बातचीत न करने पर जान से मारने की धमकी देने के साथ ही अभद्र टिप्पणी करता है। प्राक्टर को दिए प्रार्थना पत्र में छात्रा ने लिखा है कि घर से पढ़ाई करने आने में डर लगता है। कैंट पुलिस अंकित नाम के युवक के खिलाफ धमकी देने का केस दर्ज कर जांच कर रही है।

वहीं गाेरखनाथ क्षेत्र की रहने वाली युवती विश्वविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है। प्राक्टर को दिए प्रार्थना पत्र में उसने लिखा है कि अपना नाम अंकित बताने वाला युवक मोबाइल नंबर 9455291028 से फोन करके परेशान कर रहा है। काल रिसीव करने पर बात करने का दबाव बनाने के साथ ही अभद्र टिप्पणी करता है। जिसकी वजह से वह मानसिक अवसाद में आ गई है। घर से विश्वद्यालय आने में डर लग रहा है। प्रभारी निरीक्षक कैंट मधुप नाथ मिश्रा ने बताया कि प्राक्टर के सूचना देने पर आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

बता दें कि कोचिंग से लौट रही स्कूटी सवार छात्राओं के साथ तीन दिन पहले गोखपुर विश्वविद्यालय हास्टल गेट पर शोहदे ने अभद्रता कर दी थी। छात्राओं के प्रतिकार करने पर आरोपित हास्टल में भाग गया। सूचना देने पर पहुंची पुलिस ने आरोपित की तलाश की लेकिन पता नहीं चला।