UP news
यूपी: लखनऊ में आरक्षित श्रेणी के युवाओं को फ्री प्रशिक्षण देगा यूपी समाज कल्याण विभाग।
लखनऊ। यदि आप अनुसूचित जाति जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के युवा हैं और आइएएस और पीसीएस की तैयारी करना चाह रहे हैं, लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है तो ऐसे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। समाज कल्याण विभाग ऐसे स्नातक मेधावियों को निश्शुल्क तैयारी कराएगा। इसके लिए आठ नवंबर तक आनलाइन आवेदन किया जा सकता है। कोचिंग में तैयारी के दौरान विभाग की ओर से रहने की भी व्यवस्था भी निश्शुल्क कराई जाएगी।
वहीं जिला समाज कल्याण अधिकारी डा.अमरनाथ यती ने बताया कि समाज कल्याण निदेशक राकेश कुमार के निर्देश पर समय सारिणी जारी की गई है जिसके तहत आठ नवंबर तक वेबसाइट socialwelfareup.upsdc.gov.in पर आवेदन किया जा सकता है। आवेदन करने वाले युवाओं के परिवार की वार्षिक आय छह लाख से अधिक नहीं हाेनी चाहिए।
वहीं इसके पीछे मंशा है कि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण देकर उनकी मेधा को धार दी जाए जिससे वह समाज में अपना एक नया मुकाम बना सकें। शहरी क्षेत्र में कोचिंग होने के चलते रहने में कोई दिक्कत न हो इसके लिए आवासीय सुविधा भी दी जाएगी।
1. आनलाइन आवेदन आठ नवंबर
2. प्रवेश पत्र डाउनलोड 15 नवंबर
3. प्रवेश परीक्षा तिथि 20 नवंबर
4. परीक्षा परिणाम 27 नवंबर
5. कोचिंग की शुरुआत 30 नवंबर
बता दें कि आइटीआइ व पालीटेक्निक के साथ ही अन्य विधाओं में शुल्क प्रतिपूर्ति से वंचित अभ्यर्थी 30 नवंबर तक वेबसाइट scholarship.up.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। कोरोना संक्रमण के चलते प्रवेश प्रक्रिया में देरी की वजह से लाखों युवा आवेदन से वंचित रह गए थे। जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. अमरनाथ यती ने बताया कि द्वितीय चरण के अनुरूप कक्षा नौ और 10 के लिए 19 नवंबर तक आवेदन और दो दिन बाद प्रिंट शिक्षण संस्थान में जमा करना होगा। कक्षा 11 या उसके ऊपर के लिए 30 नवंबर अंतिम तिथि रखी गई है। दो दिसंबर तक सभी दस्तावेजों के साथ आवेदन का प्रिंट शिक्षण संस्थानोें में जमा होगा। ऐसे विद्यार्थियों का भुगतान दिसंबर में सीधे उनके खाते में भेजा जाएगा।