Headlines
Loading...
यूपी: चंदौली ज़िले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चहनियां में घर-घर शुरू टीकाकरण, पहले दिन दो सौ को लगी डोज।

यूपी: चंदौली ज़िले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चहनियां में घर-घर शुरू टीकाकरण, पहले दिन दो सौ को लगी डोज।


चंदौली। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चहनियां की टीम सोमवार से विकास खंड के सभी गांवों में जाकर व्यस्कों को कोरोना टीका लगाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों में पहली डोज लगवाने के बाद अधिकांश लोगों ने दूसरी डोज नहीं लगवाई है। उनका टीकाकरण हर हाल में कराया जाएगा। बलुआ, पपौरा, लक्ष्मणगढ, सहित अन्य गांवों मे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार से वैक्सीन लगाने का कार्य शुरू कर दिया। 

वहीं महीने के अंत तक शत प्रतिशत लोगों का टीकाकरण कराया जाएगा। पीएचसी प्रभारी डाक्टर संदीप कुमार ने बताया 34 टीमें इस कार्य में लगाई गई हैं। पहले दिन दो सौ लोगों को टीका लगवाया गया है। टीम लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक भी कर रही है। बलुआ गांव में एएनम सुनीता यादव, रेखा देवी, पुष्पा देवी, आशा पुष्पा देवी ने टीकाकरण किया।