Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी श्री काशी विश्वनाथ धाम का पीएम के हाथों लोकार्पण की तैयारियां परखने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम पहुंचे वाराणसी।

यूपी: वाराणसी श्री काशी विश्वनाथ धाम का पीएम के हाथों लोकार्पण की तैयारियां परखने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम पहुंचे वाराणसी।


वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ धाम का पीएम के हाथों लोकार्पण की तैयारियां परखने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज देर शाम वाराणसी पहुंचे। सर्किट हाउस में अफसरों के साथ कुछ देर मे बैठक करेंगे। इसमें 13 दिसंबर को लोकार्पण के दौरान, उससे पहले और बाद में एक माह तक चलने वाले कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे। विभिन्न आयोजनों की जिम्मेदारी अलग-अलग विभागों को दी गई है। इसका प्रस्तुतिकरण किया जाएगा और सीएम की स्वीकृति के बाद इसे अंतिम रूप देते हुए सूचीबद्ध किया जाएगा। 

वहीं इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम को काशी विश्वनाथ धाम जाएंगे। विस्तारीकरण सुंदरीकरण परियोजना के तहत लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्य की प्रगति देखेंगे। गंगा किनारे खिड़किया घाट पुनर्विकास, दशाश्वमेध घाट में टूरिस्ट प्लाजा व बेनियाबाग में बनाई जा रही मल्टी लेवल पार्किंग का भी निरीक्षण करेंगे। इन तीनों परियोजनाओं का पीएम के काशी आगमन पर लोकार्पण प्रस्तावित है।

वहीं इन तीनों परियोजनाओं का पीएम के काशी आगमन पर लोकार्पण प्रस्तावित है। हालांकि अभी प्रशासन का पूरा ध्यान श्रीकाशी विश्वनाथ धाम पर है, लेकिन संबंधित परियोजनाओं के निर्माण से जुड़ी कार्यदायी एजेंसियों को 10 दिसंबर से पहले कार्य पूरा कर लेने का निर्देश दिया गया है। सीएम रविवार सुबह तक वाराणसी में रहेंगे।