
घाटमपुर : बिजली बिल के नाम पर धोखाधड़ी का शिकार हुए एक साधु ने तहसील परिसर में भूख हड़ताल शुरू कर दी। साधु का कहना है कि वह विभागों के चक्कर काटकर थक चुके हैं। लेकिन, कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
स्योढ़ारी निवासी महंत गंगादास ने बताया कि वह बीते 25 सालों से गांव में बने मठ में पूजा-अर्चना करते हैं। मठ में बजरंगबली का मंदिर व काली मंदिर स्थापित है। सलामतपुर पावर हाउस में कार्यरत सरैया गांव निवासी एक युवक ने पिछले एक साल से मठ में बिजली मीटर लगा दिया था। इसके बाद से वह युवक बिजली बिल के नाम पर हर महीने सात सौ व आठ सौ रुपये लेता रहा और कभी रसीद नहीं दी। एक अक्टूबर को बिजली बिल बकाया के नाम पर पुलिस की धमकी देकर 20 हजार रुपये ले लिए। इसके बाद बिजली मीटर भी उखाड़ लिया गया। तब से मठ में बिजली नहीं है। जब वे बिजली की मांग करते हैं तो उन्हें धमकी दी जाती है। साधु ने बताया कि इस मामले में वह पुलिस, प्रशासन व विद्युत विभाग में शिकायत कर चुके हैं। लेकिन, आरोपित पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इसके चलते परेशान होकर उन्होंने भूख हड़ताल शुरू की है।