Headlines
Loading...
यूपी: लखनऊ में कई जगह चला मतदाता पुनरीक्षण अभ‍ियान, वोटर बनने के लिए युवा और महिलाओं में दिखा जोश।

यूपी: लखनऊ में कई जगह चला मतदाता पुनरीक्षण अभ‍ियान, वोटर बनने के लिए युवा और महिलाओं में दिखा जोश।


लखनऊ। विधानसभा मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए आयोग के निर्देश पर आज महाभियन में युवाओं और महिलाओं में जोश दिखा। चार बजे तक करीब दो हजार के करीब नए वोटरों ने अपने नाम दर्ज करने के लिए आवेदन किया। निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के मद्देनजर व्यवस्थाओ का सत्यापन कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी/ज़िला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश आज अचानक गौतमपल्ली स्थित अवध गर्ल्स पीजी कालेज, चिल्ड्रेन पैलेस म्युनिसिपल नर्सरी स्कूल व लालबाग गर्ल्स इंटर कालेज स्थित मतदान केंद्र पहुंचे और समस्त व्यवस्थाओ का निरीक्षण किया।

वहीं ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया कि माननीय निर्वाचन अयोग के निर्देशानुसार चार रविवारों को विशेष पुनरीक्षण अभियान चलाया जाएगा जिसमे नए वोटर और ऐसे लोग जिनके नाम किसी कारणवश मतदाता सूची में आने से छूट गए है वह लोग फार्म 6 के द्वारा आवेदन कर अपने नाम मतदाता सूची में शामिल करा सकते है। उक्त अभियान के क्रम में आज जनपद के समस्त 4000 से अधिक बूथों पर उक्त अभियान चलाया जा रहा है। जिसके मद्देनजर समस्त बूथों पर BLO की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि यह अभियान प्रातः 9 बजे से शुरू हो चुका है और देर सायं तक चलेगा।

बता दें कि उक्त अभियान में नाम जुड़वाने के साथ साथ नाम विलोपन, संशोधन या स्थान्तरण के लिए भी आवेदन किया जा सकता है। ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपदवासियों की सुविधा के लिए सभी बूथों पर सिंगल विंडो की व्यवस्था की गई है ताकि लोग सीधे बूथ पर आ कर आवेदन कर सके। साथ लोगो की मदद के लिए वालेंटियर की भी व्यवस्था की गई है। ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अपील की गई के उक्त अभियान को सफल बनाए। 

वहीं निरीक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि समस्त अधिकारी व कर्मचारी अपने अपने बूथों पर ससमय पहुंचना सुनिश्चित करे, साथ ही प्रतिदिन आने वाले आवेदनों को उसी दिन कार्यवाही करते हुए आगे बढ़ाया जाए किसी भी प्रकार की पेंडेंसी नही होने दी जाए। उन्होंने बताया कि एक अच्छी मतदाता सूची अच्छे मतदान के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण है।

वहीं ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदान केंद्रों पर आए हुए फर्स्ट टाइम वोटरो से संवाद किया गया और उनका उत्साहवर्धन भी किया गया। ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदाता पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाएं बनाए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि एक अच्छी मतदाता सूची अच्छे मतदान के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि आगामी दिनों में ज़्यादा से ज़्यादा नए मतदाताओं को जोड़ कर इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करे।