Headlines
Loading...
यूपी: गाज़ियाबाद के साहिबाबाद में हवा की गति ने प्रदूषण से दी बड़ी राहत।

यूपी: गाज़ियाबाद के साहिबाबाद में हवा की गति ने प्रदूषण से दी बड़ी राहत।


गाज़ियाबाद। साहिबाबाद हवा की गति ने जहां जिले को प्रदूषण से राहत दी है वहीं प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड प्रदूषण कारकों को रोकने में नाकाम साबित हो रहा है। हालांकि सोमवार के मुकाबले मंगलवार को हवा की सेहत खराब रही। मंगलवार को 268 एक्यूआइ दर्ज किया गया। वहीं लोनी का इलाका रेड जोन में बना रहा। वसुंधरा में निर्माणाधीन साइट पर पर धूल का गुबार उड़ता दिखा। स्थानीय लोग प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को कोसते दिखाई दिये।

वहीं दूसरी तरफ कृषि विज्ञानी डीके सचान के अनुसार मंगलवार को सतह पर 30 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चली। वहीं 10 किमी की चाल से दूर की हवाएं जिले में पहुंचीं। इससे दो दिन से प्रदूषण स्तर में कमी दर्ज की गई है। सोमवार को एक्यूआइ 254 दर्ज किया गया था। मंगलवार को भी सूर्यदेव की चमक बरकरार रही। वायुमंडल में छाई धुंध खत्म हो गई। सांस के रोगियों ने राहत की सांस ली है। 

वहीं उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी उत्सव शर्मा का कहना है कि हवा चलने से प्रदूषण के स्तर में गिरावट आ रही है। आगे भी हवा चलने के आसार हैं। बता दें कि दीपावली के बाद से प्रदूषण का स्तर बेहद खतरनाक स्थिति में पहुंच गया था। इससे लोगों की आंखों में जलन और मरीजों को सांस लेने में परेशानी हो रही थी। अस्पतालों में सांस के मरीज बढ़ गए थे। अब प्रदूषण के स्तर में गिरावट से लोगों को राहत मिली है। 

बता दें कि वहीं प्रदूषण की रोकथाम के लिए पेड़ों की धुलाई, सड़कों पर पानी का छिड़काव करने के साथ प्रदूषण फैलाने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है। वहीं वसुंधरा रेड लाइट के पास सेक्टर चार में एक निर्माणाधीन साइट से धूल का गुबार उड़ता रहा। यहां पर मिक्सर प्लांट से धूल उड़ती रही। धूल उड़ने पर रोक लगाने का दावा करने वाले अधिकारी भी चुप्पी साधे हुए हैं। 

बता दें कि राहगीरों ने मंगलवार को उड़ती धूल की फोटो ट्वीट कर नगर निगम में शिकायत की। स्थानीय निवासियों का कहना है कि प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की मिलीभगत से यह धूल उड़ रही है। उन्होंने बिल्डर पर कार्रवाई की मांग की। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी उत्सव शर्मा ने बताया कि जांच कराकर बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।