UP news
यूपी: बागपत में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर खड़ी ट्रक से टकराई कार एक युवक की हुईं मौके पर मौत।
बागपत। ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे (ईपीई) पर अफसरों की अनदेखी से एक बार फिर दर्दनाक हादसा हुआ। एक्सप्रेस-वे पर खड़े ट्रक से कार टकरा गई। हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई और दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए है। वहीं हरियाणा के जनपद कुरुक्षेत्र के ग्राम लाडवा निवासी अभिषेक नोएडा के एक बैंक में नौकरी करते है। वह अपने गांव के साथी योगेश के अलावा ग्राम खानपुर निवासी रविंद्र तथा पानीपत के सेक्टर-13 निवासी जतिन पुत्र सुरेंद्र के साथ सोमवार सुबह अपनी कार स्विफ्ट डिजायर से नोएडा जा रहे थे।
तभी वहीं बागपत के ग्राम मवीकलां के निकट पहुंचने पर एक्सप्रेस-वे पर खड़े ट्रक से कार टकरा गई। हादसे में कार सवार रविंद्र, योगेश व जतिन गंभीर रूप से घायल तथा अभिषेक मामूली रूप से चोटिल हुए। वहीं घायलों को जिला अस्पताल और बागपत सीएचसी ले जाया गया। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने रविंद्र को मृत घोषित किया।
वहीं दूसरी तरफ़ अन्य दोनों घायलों की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर किया। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तथा ट्रक को कब्जे में लिया। उधर कोतवाली प्रभारी तपेश्वर सागर का कहना है कि हादसे की पीड़ित के स्वजन को जानकारी दे दी गई है। इस मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस तरह जनपद में ईपीई पर सबसे ज्यादा हादसे होते हैं। दर्जनों हादसे रोड पर वाहनों के खड़े होने के कारण हो चुके हैं। उसके बाद भी पुलिस, परिवहन विभाग व एक्सप्रेस-वे अथारिटी सबक लेने के लिए तैयार नहीं है।