National
UPMSP UP Board Exam 2021-22: पहली बार अर्द्धवार्षिक परीक्षा के अंक वेबसाइट पर होंगे अपलोड, देखें परीक्षा कार्यक्रम
UPMSP UP Board Exam 2021-22: यूपी बोर्ड के कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं की अर्द्ववार्षिक परीक्षा के नंबर पहली बार वेबसाइट पर अपलोड होंगे। इसी माह के तीसरे सप्ताह में अर्द्धवार्षिक की लिखित परीक्षाएं आयोजित होंगे। विद्यालयों को दिसंबर माह में अर्द्धवार्षिक के यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर अंक अपलोड करने होंगे।
यूपी बोर्ड ने अर्द्धवार्षिक और प्री-बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में निर्देश जारी किए हैं। शैक्षणिक सत्र 2021-22 से कक्षा नौ में परीक्षा का नया पैटर्न लागू किया जा रहा है। कक्षा नौ में अर्द्धवार्षिक परीक्षा की भी लिखित के साथ प्रायोगिक परीक्षा भी कराई जाएगी। इनके अंक बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। कक्षा 10 की अर्द्धवार्षिक परीक्षा के अंक भी अपलोड होंगे। कक्षा नौ की 20 अंकों की परीक्षा ओएमआर सीट पर होगी।
-अर्द्धवार्षिक परीक्षा की प्रायोगिक परीक्षाएं नवंबर माह के दूसरे सप्ताह में होगी।
-अर्द्धवार्षिक की लिखित परीक्षाएं नवंबर माह के तीसरे सप्ताह में कराई जाएगी।
-दिसंबर माह के दूसरे सप्ताह तक अंकों को यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।
डीआईओएस रविदत्त ने बताया कि पहली बार यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर विद्यालयों को अर्द्धवार्षिक परीक्षा के नंबर अपलोड करने होंगे। इस संबंध में बोर्ड स्तर से निर्देश प्राप्त हो गए हैं। नवंबर के तीसरे सप्ताह में अर्द्धवार्षिक और दिसंबर में नंबर अपलोड किए जाएंगे।