
UP news
वाराणसी : दुखहरण हनुमान मंदिर का हुआ वार्षिक श्रृंगार , रामायण बिरहा का भी हुआ आयोजन , देखें वीडियो
वाराणसी. पड़ाव चौराहे पर स्थित दुख हरण हनुमान जी का बुधवार को वार्षिक श्रृंगार हुआ। इस मौके पर मंदिर परिसर में हनुमान भकतों की भारी भीड़ जमा हुई। सभी भक्त अपने अभिष्ट देव का दर्शन पाने के लिए लंबी दूरी तय करके पहुंचे।
भोर में दुख हरण अंजनिपुत्र का स्नान हुआ नए वस्त्र धारण कराए गए। फिर बजरंगबली का कुंद, गुलाब, टेंगरी, तुलसी की मालाओ से भव्य श्रृंगार किया गया। महंत और संरक्षक राजू कुमार ने भगवान की विराट आरती उतारी। पूरे मंदिर प्रांगण को अशोक और कामिनी की पत्तियों से भव्य रूप दिया गया। रंग बिरंगे झालर भी जगमगा रहे थे। संध्या बेला में बजरंगबली की विशेष आरती हुई।
मंदिर में सुबह से अखंड रामायण का पाठ भी 2 नवंबर को शुरू हुआ । जिसमे रामायण कर्ता आलोक चौबे ने प्रभु राम और हनुमान की बेहद ही सुंदर तरीके से प्रस्तुति की गई ।
वही मंदिर समिति ने अखंड रामायण पूर्ण होने पर हवन का भी आयोजन नरक चतुर्दशी के दोपहर 3 बजे से प्रारंभ किया गया।
संध्या आरती में भक्तो की भीड़ उमड़ी रही। बजरंगबली के इस भव्य झांकी देखने के लिए और प्रसाद लेने की भक्तो की होड़ लगी रही। महंत और संरक्षक राजू कुमार ने भक्तो में प्रसाद वितरण किया। इस दौरान मन्दिर परिवार में अन्य सभी प्रभु राम और अन्य हनुमान भक्त मौजूद रहे।
बुधवार को छोटी दिवाली के अवसर पर रात्रि में रामायण बिरहा का आयोजन अंतरराष्ट्रीय गायक डॉ मन्नू यादव , और सुमित्रा नंदनी ( प्रयागराज ) ने अपनी अनोखी गायन शैली प्रस्तुति की । जिससे मंदिर आसपास की जगह राम - राम नाम से गूंज उठा ।