
वाराणसी । धनतेरस पर मंगलवार को बाजार गुलजार रहा। सुबह से देर रात तक लोगों ने खरीदारी की। गरीब से अमीर तक खरीदारी के शुभ मौके पर अपने घरों में कुछ न कुछ ले गए, इसमें सबसे अधिक आभूषण संग वाहनों की बिक्री हुई। दोपहिया व चार पहिया को मिलाकर करोड़ों का कारोबार हुआ। इसके अलावा गहनों, कपड़ों, बर्तन तथा इलेक्ट्रानिक उत्पादों की भी जबर्दस्त बिक्री हुई। इस तरह अनुमानित तौर पर जिले भर में लगभग 60 करोड़ रुपये से भी अधिक का कारोबार हुआ।
कोरोना काल में आर्थिक मंदी से गुजर रहे हैं। फिर भी धनतेरस की धूम रही। दुकानदार मंदी को लेकर घबराए हुए थे। उन्हें डर था कि इस साल उनका कारोबार अच्छा नहीं चलेगा, लेकिन लोगों की भीड़ बाजारों में उमड़ी तो उनके चेहरे खिल उठे। एजेंसी संचालक प्रदीप श्रीवास्तव व नितिन वर्मा ने बताया कि इस साल बाइक की बिक्री से लगभग 25 करोड़ का कारोबार हुआ।