Headlines
Loading...
वाराणसी : काशी विश्वनाथ मंदिर में बना मिठाइयों का शिवालय, दर्शन के लिए भक्तों की उमड़ी भीड़

वाराणसी : काशी विश्वनाथ मंदिर में बना मिठाइयों का शिवालय, दर्शन के लिए भक्तों की उमड़ी भीड़

वाराणसी । बाबा भोले नाथ और मां अन्नपूर्णा की नगरी काशी में शुक्रवार को अन्नकूट महोत्सव की झांकियां श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बन गईं। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में जहां मिठाईयों से शिवालय बना तो वहीं देवी अन्नपूर्णा के दरबार की सजावट में पकवानों, व्यंजनों की विविधता का इस्तेमाल देखते बना।  कालभैरव से कात्यायनी तक के दरबार मेवा, मलाई, लड्डू से सुशोभित हुए।

दीपावली के दूसरे दिन शहर के प्रमुख मंदिरों में अन्नकूट शृंगार की झांकी देखने के लिए शुक्रवार सुबह से ही भक्तों का तांता लगा है। मां अन्नपूर्णा के नयनाभिराम दरबार की झलक पाने के लिए कर्नाटक, तमिलनाडु से लेकर उत्तर भारत के तमाम इलाकों से भक्तों की भीड़ उमड़ी है।