Headlines
Loading...
वाराणसी : यातायात माह में चला विशेष अभियान, रोडवेज कर्मियों को दिया प्रशिक्षण

वाराणसी : यातायात माह में चला विशेष अभियान, रोडवेज कर्मियों को दिया प्रशिक्षण

वाराणसी । यातायात माह के अन्तर्गत दीवाली के दूसरे दिन शुक्रवार को ट्रैफिक पुलिस ने अभियान चला कर 93 रोडवेज कर्मियों व 108 बस स्टाफ प्रशिक्षण दिया। सबसे पहले उनको अपने स्वास्थ्य को सही रखने हेतु निरंतर मासिक रूप से चिकित्सीय परीक्षण कराते हुए अपनी आंखों का टेस्ट एवं दिल संबंधी बीमारियों, फेफड़े से संबंधित बीमारियों के बारे में जागरूक किया गया और उन्हें यह बताया गया कि जब आप स्वस्थ रहेंगे तो आप स्वस्थ मन से ही किसी भी कार्य को कर सकते हैं और बस को चलाना बिना स्वस्थ मन के संभव नहीं है।

जब ड्यूटी के दौरान अपने कर्तव्यों की पूर्ति कर रहे होते हैं तो उस समय यातायात के नियमों को प्रतिदिन शपथ मानते हुए जरूरत पालन किया करें। अक्सर यह देखा जाता है कि बनारस जैसे जनपद में सड़क के किनारे बस को खडा कर सवारी को निर्धारित स्टैंड से पहले उतारना या चढ़ाना, दूसरे अन्य लोगों को सड़कों पर चल रहे लोगों के लिए परेशानी का सबब बन जाता है। इससे यातायात धीमा होता है और एक्सीडेंट के चांसेस बढ़ जाते हैं। जब कोई कट पॉइंट आता है तो तुरंत ही कट पॉइंट पर अचानक से गाड़ियों को कभी मोड़ना नहीं चाहिए। चौराहों पर नियुक्त ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के द्वारा दिए गए संकेतों का अनुपालन करते हुए शत प्रतिशत उसका पालन करना चाहिए।

अपनी बस को चलाते समय ड्यूटी से पहले पूरे बस के मुख्य बिंदुओं का आकलन करना चाहिए। जैसे बस में इंजन की कोई कमी तो नहीं है, या पानी है या नहीं है, इंजन की क्या स्थिति है, टायर में हवा है या नहीं है,बराबर एयर प्रेशर है या नहीं है।