
UP news
वाराणसी : अंधविश्वास ने ली जान! भूत-प्रेत के चक्कर में भतीजे ने चाचा को लाठी से पीटा, मौत
वाराणसी. लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र में अंधविश्वास का एक मामला सामने आया है जहां एक भतीजे ने अपने बेटों के साथ मिलकर चाचा की लाठियों से पीट-पीठकर हत्या कर दी. हत्या के आरोपी और उसका बेटा मौके से फरार हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी भतीजे की पत्नी और बेटी को हिरासत में ले लिया है. मृतक सिचाई विभाग से रिटायर्ड थे. ग्रामीणों के अनुसार, उनके परिवार की लड़ाई गुल्लर का पेड़ के ऊपर है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वारदात से दहशत का माहौल है.
पाण्डेयपुर के दौलतपुर गांव में रहने वाले सिचाई विभाग से रिटायर्ड कर्मचारी 72 वर्षीय रामलाल विश्वकर्मा उसके भतीजे के बीच कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. शुक्रवार को भतीजे राजू विश्वकर्मा और उसके दो पुत्र अमन व राहुल ने रामलाल की लाठी-ड़डे से पिटाई कर दी जिससे रामलाल बेहोश हो गए. उन्हें बेटो ने तत्काल अपने पिता को पंडित दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल पाण्डेयपुर ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी सुधीर सिंह आरोपी की पत्नी राजेश्वरी व उसकी बेटी सोनी को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया. हत्या की सूचना पाकर सर्किल के पुलिस अधिकारी विक्रांत वीर भी मौके पर पहुंच गए.
रामलाल की मौत के बाद गांव पहुंची पुलिस को पता चला कि गांव में एक गुल्लर का पेड़ है जिससे गिरकर कुछ बर्षो पहले रामलाल का पैर टूट गया था. जिसके बाद रामलाल हर साल दीवाली के दिन पेड़ के नीचे दीप जलाते थे. दीपावली के एक दिन बाद शुक्रवार को रामलाल के भतीजे और उसके बेटों इस लोगों झगड़ा कर लिया कि वह पेड़ के नीचे भूत-प्रेत करता है. देखते-देखते यह विवाद मारपीट में बदल गया. राजू और उसके बेटों के हमले से घायल हुए रामलाल की मौत हो गई.