Headlines
Loading...
वाराणसी : वीवीआईपी मूवमेंट से ट्रैफिक बेहाल, जाम में घंटों फंसे रहे लोग

वाराणसी : वीवीआईपी मूवमेंट से ट्रैफिक बेहाल, जाम में घंटों फंसे रहे लोग

वाराणसी । महानगर में दो दिनों तक वीवीआईपी मूवमेंट के पहले दिन शुक्रवार को ट्रैफिक जगह जगह रोकने से लोग परेशान हुए। सुबह से ही बाबतपुर से चौकाघाट से लेकर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, काल भैरव मंदिर दर्शन पूजन के लिए वीवीआईपी का आना जाना शुरू हों गया है । 

 इस कारण जगह जगह ट्रैफिक रोक कर मूवमेंट होता रहा। इस दौरान चौकाघाट, मक़बूल आलम रोड, नदेसर, कैंट, मैदागिन, गोदौलिया आदि मार्गों पर जाम लगा रहा। इस दौरान हजारों की संख्या में लोग जाम में फंसे रही है। इसके साथ ही कई स्थानों पर जरूरी सेवाओं से जुड़े वाहन भी जाम की वजह से फंसे रहे। किसी तरह उन्हेंने निकालने का प्रयास किया जाता रहा।