National News
पठानकोट: सीएससी ने 100 लड़कियों के लिए सेनेटरी नैपकिन प्रदान किए।
पठानकोट। सीएससी सोसायटी पठानकोट की ओर से आर्य गर्ल्स स्कूल पठानकोट की प्रिंसिपल मधु को 100 लड़कियों के लिए सेनेटरी नैपकिन भेंट किए गए। यहां प्रधान अनुज शर्मा, मुख्य सलाहकार संजीव होंडा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
वहीं प्रधान अनुज शर्मा ने बताया कि सीएससी ई-गवर्नेस अंडर मिनिस्ट्री आफ इलेक्ट्रानिक्स एंड इंफोर्मेशन टेक्नोलोजी भारत सरकार के दिशा निर्देशों द्वारा लड़कियों को स्वच्छता अभियान के तहत सेनेटरी नैपकिन वितरित किए जा रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ़ कामन सर्विस सेंटर इंचार्ज पलक शर्मा द्वारा सीएससी डिजिटल विलेज जुगियाल में सेनेटरी नैपकिन बनाने का कार्य गांव की औरतों के साथ मिलकर कर रही है और औरतों को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।