Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी में नये साल पर काशी विश्वनाथ धाम मंदिर में 1001 शंखों का नाद कर बनेगा विश्व रिकॉर्ड।

यूपी: वाराणसी में नये साल पर काशी विश्वनाथ धाम मंदिर में 1001 शंखों का नाद कर बनेगा विश्व रिकॉर्ड।

                                  S.K. Gupta Reporter

वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण में भारतीय संस्कृति और सभ्यता की एक अद्भुत झलक देखने को मिली, जहां शंखनाद और डमरू दल के साथ पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत किया गया. इन सब के बीच अब नए साल पर बड़े आयोजन की तैयारी की जा रही है। 

वहीं बाबा विश्वनाथ के दरबार में नये साल पर 1001 शंखनाद कर विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए बकायदा प्रयागराज स्थित उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र ने विज्ञापन निकालकर जनवरी 2022 में 1001 शंखवादकों की आवश्यकता का विज्ञापन भी जारी कर दिया है, जिसके लिए बाकायदा एक हजार रुपये मानदेय और प्रमाण पत्र भी प्रदान किये जाने की बात उस विज्ञापन में लिखी गयी है। 

वहीं दूसरी तरफ इच्छुक लोग सांस्कृतिक केंद्र की वेबसाइट www.nczcc.in पर 28 दिसंबर 2021 तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। नये साल पर काशी विश्वनाथ मंदिर में 1001 शंखों का नाद कर बनेगा रिकॉर्डनये साल पर काशी विश्वनाथ मंदिर में 1001 शंखों का नाद कर बनेगा। 

वहीं दूसरी तरफ काशी की गाथा सुनाएगा विश्वनाथ धाम, दीवारों पर उकेरी जाएगी बाबा की कथा स्थानीय वादक को वरीयता दी जाएगी। आवेदन करने वाले को अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी लिखनी होगी. शंखनाद के लिए अभी कोई तय तारीख तो नहीं की गई है लेकिन माना जा रहा है कि आगामी जनवरी में मकर संक्रांति पर यह आयोजन हो सकता है। 

वहीं दूसरी तरफ आयोजन की तिथि एक-दो दिनों में निर्धारित की जाएगी। यदि आवेदन 1001 से ज्यादा आते हैं तो विभाग कमेटी का गठन कर संघवाद इनकी गुणवत्ता के आधार पर लोगों को इस कार्यक्रम से जुड़ने का मौका देगा।