Headlines
Loading...
यूपी: इटावा में शासन के निर्देश पर रविवार 12 दिसंबर से सौ सौ लाभार्थियों को मुफ्त राशन देंगे जन प्रतिनिधि।

यूपी: इटावा में शासन के निर्देश पर रविवार 12 दिसंबर से सौ सौ लाभार्थियों को मुफ्त राशन देंगे जन प्रतिनिधि।


इटावा। शासन के निर्देश पर रविवार 12 दिसंबर से हर राशन डीलर की दुकान से राशन के साथ ही तेल, दाल व नमक का फ्री वितरण जनप्रतिनिधियों द्वारा कराया जाएगा। शासन की इस योजना से अन्त्योदय कार्ड धारक 46 हजार 75 तथा 2 लाख 52 हजार 335 कार्डधारकों को लाभ मिल सकेगा। 

वहीं सभी जनप्रतिनिधियों से 100-100 लाभार्थियों को संतृप्त करने का लक्ष्य रखा गया है। पूर्ति निरीक्षक अशोक कुमार दुबे ने बताया कि इस समय शहरी क्षेत्र में 59 तथा जिले में कुल मिलाकर 649 राशन डीलर कार्य रत है। पूर्ति विभाग ने सभी दुकानों पर राशन उपलब्ध करा दिया है। उन्होंने बताया कि शहर व बढ़पुरा में सदर विधायक सरिता भदौरिया राशन का वितरण करेंगी।

वहीं दूसरी तरफ भाजपा सरकार द्वारा रविवार 12 दिसंबर से प्रदेश 80 हजार राशन दुकानों पर मुफ्त डबल राशन वितरण का कार्यक्रम शुरू हो रहा है। जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जा रहा है। योजना के तहत जनपद के सभी विधानसभा क्षेत्रों में राशन की दुकानों पर कार्यक्रम किया जा रहा है। जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने बताया कि कोरोना की विपदा के समय से ही केंद्र की मोदी व राज्य की योगी सरकार गरीबों के साथ खड़ी है। 

वहीं दूसरी तरफ उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए भाजपा की डबल इंजन की सरकार अथक प्रयत्न कर रही है। अभियान में लोकसभा सांसद डा. रामशंकर कठेरिया, सदर विधायक सरिता भदौरिया, भर्थना विधायक सावित्री कठेरिया, नामित एवं निर्वाचित सभासद सहित समस्त जिला एवं मंडल पदाधिकारी अपने नजदीकी राशन की दुकान पर उपस्थित रहकर लाभार्थियों को राशन वितरण कार्यक्रम में सहयोग करेंगे।

बता दें कि वहीं केंद्र सरकार की गरीब कल्याण की योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे तथा ये सुनिश्चित करेंगे किसी राशन दुकान पर कम राशन तो नहीं दिया जा रहा है या राशन वितरण में अनियमितता तो नहीं बरती जा रही है। जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य में बताया कि पात्र लाभार्थी को एक यूनिट पर हर माह दस किलो राशन मुफ्त मिलेगा जबकि पहले एक यूनिट पर महीने पांच किलो राशन मिलता है। वहीं अंत्योदय कार्डधारकों को मिलने वाला 35 किलो राशन भी अब दोगुना होकर 70 किलो हो जाएगा। इस योजना से गरीब व वंचित वर्ग को अनाज के अलावा खाद्य तेल व नमक भी एक महीने में दो बार मिलेगा।