Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी में नौकरी मिलते ही 121 दिव्यांग युवकों के खिले चेहरे, 24 सामान्य अभ्यर्थी हुए सफल।

यूपी: वाराणसी में नौकरी मिलते ही 121 दिव्यांग युवकों के खिले चेहरे, 24 सामान्य अभ्यर्थी हुए सफल।


वाराणसी। दिव्यांगता होने के बावजूद किसी युवा के हाथों में डिग्रियां हैं तो उन्हें कत्तई निराश होने की जरूरत नहीं है। ऐसे ही युवाओं को रोजगार सेवायोजन चौकाघाट की ओर से नौकरी का अवसर दिया गया। मंगलवार को विभिन्न कंपनियों में 121 दिव्यांग युवाओं को नौकरी मिली। वहीं 24 सामान्य अभ्यर्थियों ने भी सफलता अर्जित की।

वहीं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग एवं जन विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में दिव्यांगजनों के लिए एक विशेष रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इस विशेष रोजगार मेला का यादवेंद्र सिंह, उप निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग ने उद्धघाटन करते हुए कहा कि दिव्यांगजन के लिए विशेष प्रयास सराहनीय योग्य है। 

वहीं राजेश मिश्रा, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने कहा कि कोई भी दिव्यांगजन अभ्यर्थी को निराश होने की आवश्यकता नहीं है। निजी नियोजकों द्वारा आपको रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। राजकीय आइटीआइ महिला प्रधानाचार्य राधिका त्रिपाठी ने इस तरह का रोजगार मेला हमारे संस्था परिसर में सेवायोजन विभाग द्वारा दिव्यांगजन के लिए पहली बार लगाया गया है। उससे हमें बहुत ही खुशी है, जिसे हम अपनी शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता। 

वहीं दूसरी तरफ़ सहायक निदेशक, सेवायोजन प्रभा शंकर शुक्ल ने कहा कि किसी कार्य को छोटा नहीं समझकर उसे सहर्ष स्वीकार कर लेना चाहिए। रोजगार मेला प्रभारी दीप सिंह ने आए मुख्य अतिथि एवं रोजगार मेला में प्रतिभाग करने वाले सभी निजी नियोजकों को आभार व्यक्त किया। मेला में कुल 321 दिव्यांगजन अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। इसमें जन विकास समिति के निदेशक फादर चेतन, रंजीत सिंह, निलदारी फ्रांसिस, संतोष, सुरेंद्र एवं अन्य लोग उपस्थित थे।