UP news
वाराणसी : डॉ संदीप चौधरी होंगे नए सीएमओ , अन्य जनपदों में भी नए सीएमओ की होंगी तैनाती
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सात जिलों में मुख्य चिकित्साधिकारी सीएमओ बदले गए हैं। योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रांतीय चिकित्सा सेवा संवर्ग में संयुक्त निदेशक ग्रेड के कुल 13 चिकित्सकों को इधर से उधर भेजा है। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं अमित मोहन प्रसाद ने तत्काल नई तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया है।
वहीं जारी तबादला सूची के अनुसार सिद्धार्थनगर के सीएमओ संदीप चौधरी को सीएमओ वाराणसी, शाहजहांपुर जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ परामर्शदाता डा. अनिल कुमार सिंह को सीएमओ सिद्धार्थ नगर, मीरजापुर के सीएमओ डा. प्रभु दयाल गुप्ता को वरिष्ठ परामर्शदाता जिला चिकित्सालय गोंडा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक संयुक्त चिकित्सालय अलीगढ़ डा. राजीव सिंघल को सीएमओ मीरजापुर, वरिष्ठ परामर्शदाता एसएसपीजी मंडलीय चिकित्सालय वाराणसी डा. ओम प्रकाश तिवारी को सीएमओ हरदोई बनाया गया है।
बता दें कि सीएमओ मथुरा डा. रचना गुप्ता को संयुक्त निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कानपुर मंडल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी संभल डा. अजय कुमार वर्मा को सीएमओ मथुरा, सीएमओ पीलीभीत डा. सीमा अग्रवाल को संयुक्त निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मुरादाबाद मंडल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद फिरोजाबाद डा. आलोक कुमार को सीएमओ पीलीभीत, सीएमओ बस्ती डा. अनूप कुमार को वरिष्ठ परामर्शदाता जिला चिकित्सालय आजमगढ़, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी फिरोजाबाद डा. चंद्रशेखर को सीएमओ बस्ती बनाया गया है।
वहीं इसी तरह से संयुक्त निदेशक ग्रेड के चिकित्साधिकारी डा. संजय कुमार शैवाल को संयुक्त निदेशक परिवार कल्याण महानिदेशक उप्र लखनऊ को प्रशासनिक आधार पर तबादला करके अपर मुख्य चिकित्साधिकारी बांदा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी हापुड़ डा. राजीव गुप्ता को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी हाथरस के पद पर भेजा गया है।