
UP news
यूपी: चंदौली ज़िले में 132 विद्युत सब स्टेशन के ट्रांसमिशन के आइसोलेटर में लगी आग।
चंदौली। मुख्यालय स्थित 132 केवी सब स्टेशन के ट्रांसमिशन के आइसोलेटर व जम्फर में मंगलवार की देर शाम शार्ट-सर्किट से आग लग गयी। देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरे पावर हाउस को अपने आगोश में ले लिया। इस दौरान तेज रौशनी व धमाकों की आवाज सुनकर परिसर में मौजूद कर्मचारी व आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
वहीं करीब 12 मिनट तक आतिशबाजी की तरह दृश्य बना रहा। इससे विभिन्न फीडरों से जुडे आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई। हालांकि खराबी कब दूर होगी इसे बता पाने में संबंधित कर्मचारी असमर्थ रहे। इससे आधा जिला अंधेरे में डूब गया है। वहीं मुख्यालय स्थित 132 केवी सब स्टेशन के ट्रांसमिशन के आइसोलेटर व जम्फर देर शाम करीब सवा सात बजे के आसपास धूंधकर जलने लगा। थोड़ी देर में अचानक तेज रोशनी के साथ आग लग गई।
वहीं दूसरी तरफ़ अगलगी के कारण आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई। सब स्टेशन में मौजूद विद्युत कर्मचारी भाग खड़े हुए। वहीं परिसर में निवास कर रहे लोग घरों को छोड़कर सर्विस रोड पर जमा हो गए। वहीं सब स्टेशन से तेज रोशनी देखकर आसपास गांव के ग्रामीणों सहित नगर के भारी संख्या में लोग विद्युत उपकेंद्र पर इकठ्ठा हो गए। थोडी देर में ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। साथ ही इसकी जानकारी होते ही ट्रांसमिशन के अधिकारी व अभियंताओं की टीम सब स्टेशन पर पहुंच गई।
वहीं लेकिन लोग अंदर जाने से कतराते रहे। फिलहाल अभीर खराबी के बारे में विद्युत कर्मचारी कुछ बताने में असमर्थ रहे। इस बाबत एक्सईएन विद्युत एके सिंह ने बताया कि ट्रांसमिशन से जुड़े बबुरी, बरहनी, बिलारीडीह, सकलडीहा, सैयदराजा सहित तमाम विद्युत उपकेंद्र व उससे संबद्ध इलाके व गांव विद्युत आपूर्ति ठप हो गया है। ट्रांसमिशन के अधिकारी व अभियंता नुकसान का जायज ले रहे हैं। विद्युत आपूर्ति कब तक बहाल होगी यह बता पाना अभी मुश्किल होगा। फिलहाल आधा से अधिक जनपद अंधेरे में है।