Headlines
Loading...
यूपी: महोबा में संपूर्ण समाधान दिवस में निस्तारित हुई 14 लंबित शिकायतें। .

यूपी: महोबा में संपूर्ण समाधान दिवस में निस्तारित हुई 14 लंबित शिकायतें। .


महोबा। शनिवार को तहसील कुलपहाड़ में जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें एडीएम वित्त एवं राजस्व आरएस वर्मा, सीडीओ डा. हरिचरन सिंह ने लोगों की समस्याओं को सुना। यहां 67 आई शिकायतों में महज छह का निस्तारण हो सका।

वहीं सदर तहसील में 16 में से दो व चरखारी में 27 में से छह शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया। एडीएम ने कहा कि अधिकारी सभी शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण तथा संतुष्टि के आधार पर करें। आइजीआरएस और सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही न बरती जाए। 

वहीं दूसरी तरफ़ कहा कि हर फरियादी की छोटी या बड़ी प्रत्येक समस्या को गंभीरता से सुना जाए और कागज पर नहीं बल्कि धरातल पर निस्तारण किया जाए। अन्य जरूरी निर्देश भी उन्होंने दिए। अन्य तहसीलों में भी संबंधित अधिकारियों ने लोगों की समस्याएं सुनी।