Headlines
Loading...
यूपी: भदोही में ओमिक्रोन से बचाव के लिए विदेश से आने वाले 140 प्रवासियों पर होंगी नजर।

यूपी: भदोही में ओमिक्रोन से बचाव के लिए विदेश से आने वाले 140 प्रवासियों पर होंगी नजर।


भदोही। ओमिक्रोन से सुरक्षा को लेकर विदेश से आने वाले प्रवासियों पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सतर्क नजर रखे हुए हैं। जनपद में विभिन्न देशों से कुल 140 प्रवासी आ चुके हैं। सूची मिलने पर स्वास्थ्य अधिकारियों की ओर से 64 लोगों की खोज भी की जा चुकी है। जांच कराने पर रिपोर्ट निगेटिव आने के बावजूद भी टीम की निगरानी में लगी है। 

वहीं अभी भी 76 लोगों को खोजने में विभागीय अधिकारी सफल नहीं हो पाए हैं। स्वास्थ्य टीमों को अलर्ट कर दिया गया है। जिला संक्रामक एवं महामारी अधिकारी डा.अजीत पाठक ने बताया कि नमूना लेकर सभी संदिग्धों की जांच कराई जाएगी।

वहां वैश्विक महामारी कोरोना के बाद नया वैरियंट ओमिक्रान ने स्वास्थ्य विभाग के साथ ही साथ अधिकारियों की नींद उड़ा दिया है। विदेश से आने वालों पर इसको लेकर कड़ी नजर रखी जा रही है। अब तक महाराष्ट्र में सर्वाधिक ओमिक्रान से प्रभावित लोग मिले हैं। 

वहीं दूसरी तरफ़ शासन की ओर से इसकी मानीटरिंग की जा रही है। सीएमओ डा. संतोष कुमार चक ने बताया कि ओमिक्रान को लेकर अलग-अलग टीमें गठित कर दी गई हैं। रेलवे स्टेशन पर भी स्वास्थ्य विभाग की टीम को सक्रिय करा दिया गया है।