
National News
नई दिल्ली: पीएम मोदी का बड़ा एलान- फ्रंट लाइन वर्करों को प्रिकाशनरी डोज और 15 से 18 साल के किशोरों को लगाई जाएगी कोविड रोधी वैक्सीन।
नई दिल्ली। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करते हुए बड़ा एलान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब 15 से 18 साल के किशोरों को भी कोविड रोधी वैक्सीन लगाई जाएगी। गौरतलब है कि ड्रग्स कंट्रोलर जनरल आफ इंडिया ने आज ही भारत बायोटेक की 12 साल से ऊपर के बच्चों के लिए टीके को मंजूरी दी है। साथ उन्होंने कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों को फ्रंट लाइन वर्करों को प्रिकाशनरी डोज लगाई जाएगी। इसकी शुरुआत 10 जनवरी से होगी।
वहीं पीएम मोदी ने अपने संबोधन में देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि ओमिक्रोन से पैनिक करने की जरुरत नहीं है। उन्होंने कहा कि आप सभी को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं। हम 2021 के अंतिम सप्ताह में हैं। 2022 आने ही वाला है। आज दुनिया के कई देशों में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमित होने का पता चला है। आप सभी से आवेदन है कि पैनिक न करें। सावधान रहें सतर्क रहें।
वहीं पीएम मोदी ने कहा कि हम सबका अनुभव है कि जो कोरोना वारियर्स हैं, हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स हैं, इस लड़ाई में देश को सुरक्षित रखने में उनका बहुत बड़ा योगदान है। वो आज भी कोरोना के मरीजों की सेवा में अपना बहुत समय बिताते हैं। इसलिए एहतियात की दृष्टि से सरकार ने निर्णय लिया है कि हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन की प्रिकाशन डोज देना शुरू किया जाएगा।
My address to the nation. https://t.co/dBQKvHXPtv
— Narendra Modi (@narendramodi) December 25, 2021
वहीं दूसरी तरफ़ पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि 60 वर्ष से ऊपर की आयु के कोमोरबिडिटी वाले नागरिकों के लिए भी डाक्टर की सलाह पर वैक्सीन की प्रिकाशनरी डोज का विकल्प उपलब्ध होगा। ये भी 10 जनवरी से उपलब्ध होगा। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि कहा कि 15 साल से 18 साल की आयु के बीच के जो बच्चे हैं, अब उनके लिए देश में वैक्सीनेशन प्रारंभ होगा। 2022 में 3 जनवरी को सोमवार के दिन से इसकी शुरुआत की जाएगी।
वहीं दूसरी तरफ़ पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत की वयस्क जनसंख्या में से 61 प्रतिशत से ज्यादा जनसंख्या को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है। इसी तरह, वयस्क जनसंख्या में से लगभग 90 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की एक डोज लगाई जा चुकी है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि भारत ने इस साल 16 जनवरी से अपने नागरिकों को वैक्सीन देना शुरू कर दिया था। ये देश के सभी नागरिकों का सामूहिक प्रयास और सामूहिक इच्छाशक्ति है कि आज भारत 141 करोड़ वैक्सीन डोज के अभूतपूर्व और बहुत मुश्किल लक्ष्य को पार कर चुका है।
बता दें कि वहीं पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी से लड़ाई का अब तक का अनुभव यही बताता है कि व्यक्तिगत स्तर पर सभी दिशानिर्देशों का पालन करना कोरोना से मुकाबले का बहुत बड़ा हथियार है और दूसरा हथियार है वैक्सिनेशन। वहीं पीएम मोदी ने कहा कि भारत में भी कई लोगों के ओमिक्रोन से संक्रमित होने का पता चला है। मैं आप सभी से आग्रह करूंगा कि पैनिक नहीं करें सावधान और सतर्क रहें। मास्क और हाथों को थोड़ी थोड़ी देर पर धुलना, इन बातों को याद रखें।