Headlines
Loading...
हरियाणा: पानीपत में तहसील कैंप जिला का 16वां थाना बनाया गया, जहां प्रभारी सहित 33 पुलिसकर्मियों की नियुक्ति की गई।

हरियाणा: पानीपत में तहसील कैंप जिला का 16वां थाना बनाया गया, जहां प्रभारी सहित 33 पुलिसकर्मियों की नियुक्ति की गई।


हरियाणा। पानीपत के तहसील कैंप चौकी को थाना बना दिया गया है। यह जिले का 16वां थाना है। थाने में काम जनवरी 2022 में शुरू कर दिया जाएगा। इंस्पेक्टर हरिराम थाने के पहले प्रभारी होंगे। इसके अलावा एसआइ रविंद्र कुमार, एएसआइ अनिल कुमार, सतीश अनिल कुमार, एएसआइ सुशीला, इएसआइ विष्णु दत्त, एएसआइ सुरेंद्र सिंह, महाबीर, इएसआइ सेठनपाल, हवलदार प्रदीप, सुनील कुमार, धर्मबीर, अशोक कुमार और जगमेंद्र को भी थाने में तैनात किया गया है। इसके अलावा सिपाही राकेश कुमार, किस्मत, प्रवीन, संदीप और जितेंद्र कुमार को भी थाने में नियुक्त किया है। अभी तक थाने में इंस्पेक्टर सहित 33 पुलिसकर्मियों की नियुक्ति हो चुकी है।

बता दें कि पहले तहसील कैंप चौकी थाना शहर का हिस्सा थी। बढ़ती आपराधिक घटनाओं को रोकने और गश्त ठीक से हो इसी वजह से ही तहसील कैंप चौकी को थाना बना दिया गाय है। अपराधियों पर शिकंजा कसने के मकसद से ही असंध नाका चौकी और माडल टाउन चौकी बंद कर दी गई है। आठ मरवा चौकी का काफी हिस्सा माडल टाउन थाने को दे दिया है। वहीं माडल टाउन थाने की कई कालोनियां पुराना औद्योगिक थाना में जोड़ दी गई हैं। शहर में झपटमारी और चोरी की वाददात बढ़ रही है। इन वारदातों से शहरवासी सहमे हुए हैं। शहरवासी पुलिस से बार-बार गश्त बढ़ाने की मांग कर चुके हैं।

वहीं दूसरी तरफ़ जिले में 16 थाने हो हो गए हैं। जिसमें तहसील कैंप, सेक्टर 13-17, महिला, ट्रैफिक, माडल टाउन, पुराना औद्योगिक, किला, थाना चांदनी बाग और सेक्टर 13-17 थाना शामिल है। ग्रामीण क्षेत्र में थाना सदर, मतलौडा, इसराना, बापौली, सनौली और समालखा थाना है। पहले थाना शहर के साथ में ही थाना सदर था। इस थाने का काफी हिस्सा ग्रामीण क्षेत्र का है। इसलिए पुलिसकर्मियों को गश्त करने में दिक्कत आती थी। इसी वजह से थाना सदर को सेक्टर 13-17 में शिफ्ट कर दिया था। वहां से महिला थाने को थाना शहर के पास शिफ्ट कर दिया था।