
UP news
यूपी: पांच करोड़ लोगों को लगाई जा चुकी कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज, कुल 16 करोड़ से ज्यादा लगा टीका।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अब तक पांच करोड़ लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के टीके की दोनों डोज लगाई जा चुकी है। यह देश का पहला राज्य है, जहां इतनी बड़ी संख्या में लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। अब तक 11.22 करोड़ लोग टीके की पहली डोज लगाई जा चुकी है। प्रदेश में कुल 16.25 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं। दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र व तीसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल है।
वहीं उत्तर प्रदेश में कुल 14.74 करोड़ लोगों को टीके लगाए जाने हैं। 18 वर्ष से अधिक उम्र के अब तक 76 प्रतिशत लोग पहली डोज और 34 प्रतिशत लोग दोनों डोज लगवा चुके हैं। फिलहाल क्लस्टर माडल के दूसरे चरण में अब गांव-गांव टीमें भेजकर लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है।
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीकाकरण अभियान में और तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र में अब तक कुल 11.42 करोड़ टीके लगाए गए हैं। यहां अब तक 7.42 करोड़ लोगों ने टीके की पहली और चार करोड़ लोगों ने दोनों डोज लगवाई है। वहीं तीसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल में कुल 9.27 करोड़ टीके लगाए गए हैं। यहां अब तक 6.32 करोड़ ने टीके की पहली और 2.94 करोड़ लोगों ने दोनों डोज लगवाई है।