Headlines
Loading...
यूपी: घाटमपुर में पत्नी के डर से घर से भागे शख्स को 17 साल बाद पुलिस ने ढूंढ़ निकाला।

यूपी: घाटमपुर में पत्नी के डर से घर से भागे शख्स को 17 साल बाद पुलिस ने ढूंढ़ निकाला।


उत्तर प्रदेश। घाटमपुर सजेती पुलिस ने 17 साल पहले लापता हुए एक व्यक्ति को ढूंढ़ निकाला है। करीब 20 दिन पहले उसकी पत्नी ने राज्य महिला आयोग में ससुर और जेठ के खिलाफ पति की हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। पुलिस ने जब उसे ढूंढ़ा तो वह मथुरा में मिला। उसने बताया कि वह पत्नी से परेशान होकर घर से भाग गया था।

वहीं सजेती एसओ नीरज बाबू ने बताया कि लहुरीमऊ निवासी सुमन देवी ने करीब 20 दिन पहले राज्य महिला आयोग में शिकायत करते हुए कहा था कि उसके पति पप्पू अवस्थी की हत्या उसके ससुर जगतनारायण व जेठ दिनेश और बीरेंद्र ने 17 साल पहले कर दी है। मामले में सजेती पुलिस के पास जांच आई थी। 

वहीं नीरज बाबू ने बताया कि वह गांव पहुंचे तो ग्रामीणों व स्वजन ने बताया कि पप्पू की मौत हो चुकी है। इसके बाद उन्होंने सर्विलांस टीम की मदद से कई स्वजन के नंबर सर्विलांस पर लगाकर पप्पू को को मथुरा में खोज निकाला। वह वहां पर नल बनाने के कारखाने में काम कर रहा था। नीरज बाबू ने बताया कि करीब 17 साल पहले पप्पू और उसकी पत्नी सुमन देवी का झगड़ा हुआ था। 

वहीं सुमन ने पप्पू के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी थी। वह मामला परिवार न्यायालय में चल रहा था। इसी के चलते डरकर पप्पू घर छोड़कर चला गया था। सालों तक जब वह नहीं लौटा तो घर में सब सोचने लगे कि वह मर गया। रविवार को पप्पू को पाकर उनके स्वजन की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पप्पू को ढूंढ निकालने वाली टीम में नेयवेली चौकी प्रभारी कृष्ण कुमार, एसआई अभिषेक दुबे, एएसआई उमेशचंद्र, सिपाही संतोष कुमार सर्विलांस टीम के एसआई पंकज ङ्क्षसह व सिपाही भूपेंद्र कुमार दांगी मौजूद रहे।