Headlines
Loading...
यूपी : राज्यपाल आनंदीबेन की अध्यक्षता में एकेटीयू का 19 वां दीक्षा समारोह शुरू

यूपी : राज्यपाल आनंदीबेन की अध्यक्षता में एकेटीयू का 19 वां दीक्षा समारोह शुरू

लखनऊ । डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि का 19 वां दीक्षा समारोह गुरुवार को राज्यपाल व कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में शुरू हो गया। दीक्षा समारोह में आइआइटी कानपुर के पूर्व निदेशक पद्मश्री प्रो एस.जी. धांडे बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। समारोह में पद्मश्री प्रो एस.जी. धांडे को राज्यपाल द्वारा डीएससी की मानद उपाधि प्रदान की गई। कुलपति प्रो विनीत कंसल ने अपने संबोधन में बताया कि समारोह में 53226 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जा रही है। साथ ही साथ 92 मेधावियों को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक प्रदान किए जा रहे हैं। पहली बार परास्नातक पाठ्यक्रमों में पदक प्रदान करने की शुरुआत की गयी है।

92 पदकों में 01 चांसलर गोल्ड मैडल, 1 कमल रानी मेमोरियल पदक, स्नातक पाठ्यक्रमों में 16 स्वर्ण, 17 रजत, 18 कांस्य, परास्नातक पाठ्यक्रमों में 2 स्वर्ण, 2 रजत एवं 2 कांस्य पदक शामिल हैं। साथ ही गवर्मेंट संस्थानों 12 स्वर्ण, 7 रजत एवं 7 कांस्य एवं परास्नातक पाठ्यक्रमों में 5 स्वर्ण, 1 रजत और 1 कांस्य शामिल हैं।

समारोह में प्राणवीर सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, कानपुर की छात्र राशि माथुर को चांसलर गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। साथ ही एसआर इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, लखनऊ की छात्रा सीलू गौतम को कमल रानी मेमोरियल पदक प्रदान दिया गया। समारोह में 91 शोधार्थियों को पीएचडी व एक डीएससी की डिग्री प्रदान की गई। डीएससी की डिग्री डॉ सौरभ गुप्ता, संयुक्त सचिव, गृह मंत्रालय भारत सरकार को प्रदान की गई। इस अवसर पर प्रमुख सचिव, प्राविधिक शिक्षा अमृत अभिजात एवं सचिव, प्राविधिक शिक्षा आलोक कुमार समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं।