Punjab News
पंजाब: अमृतसर में विद्यार्थियों ने मानव श्रृंखला बनाकर 1950 टोल फ्री नंबर के बारे में लोगों को किया जागरूक।
पंजाब। अमृतसर में जिला चुनाव अधिकारी कम डिप्टी कमिश्नर गुरप्रीत सिंह खैहरा के निर्देशों पर स्वीप के जिला नोडल अधिकारी जुगराज सिंह रंधावा की अगुआई में सरकारी स्कूल की ओर से टोल फ्री नंबर 1950 के बारे में जागरूक करने के लिए विद्यार्थियों की ओर से मानव श्रृंखला बनाई गई।
बता दें कि पंजाब चुनाव कमीशन की ओर से वोटरों की सुविधा के लिए टोल फ्री नंबर 1950 जारी किया गया है। इसका उपयोग करके आम वोटर कोई भी जानकारी हासिल कर सकता है। जिले भर के सरकारी स्कूलों में सुबह की सभा में करवाई गई इस गतिविधि का मुख्य मकसद आगामी विधानसभा चुनावों में लोगों की भागीदारी को और बढ़ाना है।
वहीं इस अवसर पर स्टूडेंट्स और अध्यापकों ने प्रण लिया कि वह अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं को बनाए रखने हुए वोट बनाने और वोट डालने के अधिकार का इस्तेमाल करेंगे। अध्यापकों की ओर से स्कूलों में लेक्चर भी दिए गए, जिसमें पंजाब चुनाव कमीशन की ओर से बनाई गई वोटर हेल्पलाइन और 1950 टोल फ्री नंबर बारे स्टूडेंट्स को जानकारी दी गई। इस मौैके पर जिला स्वीप टीम मैंबर हैडमास्टर विनोद कालिया, मुनीश कुमार, विनोद भूषण, आशू धवन, प्रिसीपल सुनील आदि मौजूद थे।