Headlines
Loading...
मेरठ: 2 सौ रुपये में कर रहा था कार और बाइक का इंश्योरेंस, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मेरठ: 2 सौ रुपये में कर रहा था कार और बाइक का इंश्योरेंस, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मेरठ । जिले की मेडिकल पुलिस ने कार व बाइक का ऑनलाइन फर्जी इंश्योरेंस करने वाले एक आरोपी एजेंट को दबोच लिया। उसके पास से फर्जी ऑनलाइन इंश्योरेंस की रसीदें भी बरामद हुईं। पुलिस का कहना है कि आरोपी को पकड़कर उससे पूछताछ की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

शास्त्री नगर स्थित एक हॉस्पिटल में काम करने वाले संदीप कुमार ने अपनी बाइक का ऑनलाइन इंश्योरेंस एजेंट आकाश शर्मा से कराया था। इस बीच जब उनकी बाइक का चालान हुआ तो पता चला कि इंश्योरेंस फर्जी है। उन्होंने एजेंट आकाश शर्मा की शिकायत मेडिकल थाने की पीवीएस चौकी पर तैनात दरोगा अनुज कुमार से की। इसके बाद दरोगा ने एजेंट को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। जैसे ही आरोपी पीवीएस मॉल के पास पहुंचा तो दरोगा ने उसे दबोच लिया। उसकी जेब में कई फर्जी रसीदें भी बरामद हुईं।