Headlines
Loading...
झारखंड: धनबाद में एक दिन में मिले कोरोना के 20 केस, कोविड सेंटर प्रभारी ने तीसरी लहर पर दी चेतावनी।

झारखंड: धनबाद में एक दिन में मिले कोरोना के 20 केस, कोविड सेंटर प्रभारी ने तीसरी लहर पर दी चेतावनी।


धनबाद। फिर कोरोना संक्रमण बढऩे लगा है। मंगलवार को जिले में 20 संक्रमित मिले। इससे प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। संक्रमित मरीजों को एसएनएमएमसीएच के कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया है। यहां अब कुल भर्ती मरीजों की संख्या 36 हो गई है। दो मरीजों की हालत खराब है। उनको आक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। 

वहीं उनकी निगरानी चिकित्सक कर रहे हैं। इनमें से दो मरीज देवघर व एक बिहार का है। वे किसी काम से धनबाद आए थे। केंदुआ में तीन, जगजीवन नगर में दो, झरिया में दो मरीज मिले हैं। आंबेडकर नगर, एसएनएमएमसीएच, बेकारबांध, भुइफोड़, बांसजोड़ा, भूली, राय चौधरी कंपाउंड झरिया, बरवाअड्डा से एक-एक मरीज मिला है।

बता दें कि वहीं कोविड सेंटर प्रभारी डा. यूके ओझा कहते हैं कि स्थिति नाजुक हो सकती है। लोग एहतियात बरतें और कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करें। टीका लेने वाले मरीज भी संक्रमित हो रहे हैं, जिस तरह से धनबाद में संक्रमण की दूसरी लहर आई थी, बिल्कुल उसी तरह से तीसरी लहर की आहट हो रही है। आने वाले 15 दिन काफी महत्वपूर्ण है। यूं ही मरीजों की संख्या बढ़ी, तो स्थिति चिंताजनक हो सकती है। 

वहीं दूसरी लहर में बेड मिलने में जो परेशानी हो रही थी, तीसरी लहर में भी इसका सामना करना पड़ सकता है। संक्रमित होने वाले मरीजों में अधिकांश ने वैक्सीन लिया है। बावजूद संक्रमित हो गए। यह चिंताजनक है। दो गंभीर हालत वाले मरीजों में एक किडनी की बीमारी से भी पीड़ित हैं। उन्होंने टीका भी नहीं लगवाया है। सभी मरीजों में हालांकि आक्सीजन की कमी नहीं दिख रही।

वहीं दूसरी तरफ़ मंगलवार को मैथन डैम पर चल रही कोरोना जांच में चार मरीज मिले, उनको एसएनएमएमसीएच भेजा गया। इनमें आसनसोल का एक एवं बांकुरा के दो मरीज थे। वहीं, डिबूडीह चेकपोस्ट पर जांच में दुर्गापुर का एक व्यक्ति पाजिटिव मिला। 25 दिसंबर को भी मैथन डैम पर जांच शिविर में तीन पाजिटिव मिले थे। एग्यारकुंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि जांच जारी रहेगी।