HARYANA NEWS
हरियाणा: सिरसा में नागरिक अस्पताल में आने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ोतरी को देखकर स्वास्थ्य विभाग ने 200 बेड्स के अस्पताल को दी मंजूरी।
हरियाणा। सिरसा में नागरिक अस्पताल में आने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है और परिसर छोटा पड़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने 200 बेड्स के अस्पताल को मंजूरी दे दी है और इसको लेकर विभाग जगह भी तलाश रहा है। जब तक अस्पताल का नया भवन न बने तब तक पुराने भवन में ही जगह समायोजित की जा रही है। इसी कड़ी में एक्स-रे रूम परिसर को छोटा कर स्पेस निकाला गया है।
वहीं इस रूम का गेट अस्पताल के बाहरी तरफ रखा गया है। आगे की तरफ शेड लगाया गया है। जच्चा बच्चा वार्ड में भी वेटिग एरिया छोटा पड़ रहा है। वहां रोजाना बड़ी संख्या में गर्भवती महिलाएं व उनके तीमारदार आते हैं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस एरिया को भी बढ़ाने के लिए विचार विमर्श किया जा रहा है। गायनी वार्ड के आगे अंदर की तरफ ही खुली जगह है जहां बेंचस लगाए गए हैं। सिविल सर्जन ने यहां मरीजों के बैठने के लिए और व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं ताकि गर्भवती महिलाओं को सुविधा मिल सके।
वहीं दूसरी तरफ़ एक्स-रे रूम में से निकाली गई जगह का सदुपयोग करने के लिए प्लानिग की जा रही है कि यहां क्या सुविधा शुरू की जाए। इस रूम में वैक्सीनेशन व कोरोना सैंपलिग का कार्य भी हो सकता है। वर्तमान में आयुष विग में वैक्सीनेशन चल रहा है जबकि ट्रामा सेंटर के एक हिस्से में सैंपलिग की जा रही है। अगर यहां सैंपलिग व वैक्सीनेशन होता है तो ट्रामा सेंटर व आयुष विग की जगह भी खाली हो सकती है।
वहीं दूसरी तरफ़ डा. मनीष बंसल, सिविल सर्जन ने बताया कि एक्स-रे रूम में से अतिरिक्त जगह को निकाल कर एक कमरा तैयार किया गया है। आगे शेड लगाया गया है। इसके साथ ही गायनी वार्ड के वेटिग एरिया को बढ़ाया जाएगा ताकि गर्भवती महिलाओं को बैठने में सुविधा हो।