
UP news
यूपी: चित्रकूट में भी आज से रात्रि कालीन कर्फ्यू हुआ जारी, अब आयोजनों में शामिल हो सकेंगे 200 लोग।
चित्रकूट। कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते संक्रमण के चलते प्रदेश सरकार ने एक बार फिर कोरोना रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू कर दिया है। 25 दिसंबर की रात 11 बजे से लोग बाहर नहीं घूम सकेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देश पर कर्फ्यू को सख्ती से लागू किया जाएगा।
वहीं जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने बताया कि रात 11 बजे से प्रात: पांच बजे तक रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू लागू हुआ है। शादी-विवाह आदि सार्वजनिक आयोजनों में कोविड प्रोटोकाल का सख्ती के पालन कराया जाएगा। 200 से अधिक लोग आयोजनों में शामिल नहीं हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि कोविड से बचाव के लिए ट्रेसिग, टेस्टिग के साथ टीकाकरण पर जोर होगा।
वही उन्होंने लोगों को अपील की है कि बिना मास्क के भीड़ भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों में नहीं जाए। लोगों को दो गज की दूरी बनाएं। स्कूल और कालेज प्रशासन को भी निर्देश दिए हैं कि कोविड प्रोटोकाल का पालन करें। नगर समेत ग्रामीण इलाके में साफ सफाई पर भी ध्यान दिया जाए।
वहीं दूसरी तरफ मुंबई हावड़ा रेल मार्ग के मानिकपुर जंक्शन स्टेशन में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया। मानिकपुर जंक्शन से प्रतिदिन हजारों यात्रियों का आना जाना होता है । टीम ने मुंबई, महाराष्ट्र, दिल्ली व कोलकाता से आने वाले यात्रियों का सेंपिल लेकर जांच की। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डा राजेश कुमार सिंह ने बताया जंक्शन में जिन यात्रियों का कोरोना सैंपल लिया गया है उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।
वहीं दूसरी तरफ नगर पालिका परिषद चित्रकूट धाम कर्वी ने शहर वासियों की सुविधा और स्वच्छता के लिए रात्रि कालीन सफाई शुरू कराई है। सफाई निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला ने बताया कि सुपरवाइजर जावेद की अगुवाई में 10 सफाई कर्मी लगाए गए हैं। नगर के समस्त चौराहा, प्रयागराज- बांदा रोड, स्टेशन रोड, सदर बाजार अन्य कमर्शियल एरिया में रात्रि में कूड़ा उठाते हैं।
बता दें कि वहीं ताकि सुबह मार्निंग वाक करने वाले लोगों को रोड साफ-सुथरी और स्वच्छ मिले। स्वच्छ वातावरण का एहसास हो। अपना कूड़ा कूड़ेदान में ही डालें नगर पालिका की गाड़ी या सफाई कर्मी के आने के पश्चात उसी में डालें सड़क या रोड पर कूड़ा ना फैलाएं की अपील की जा रही है। नगर पालिका ने कंट्रोल रूम भी स्थापित किया है। जिसका मोबाइल नंबर 6386662192 है।