Business
यूपी: वित्तमंत्री ने दी जानकारी- पिछले वर्ष के नवंबर की अपेक्षा 2058 करोड़ ज्यादा हुई राजस्व प्राप्ति
लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजस्व वसूली में लगातार वृद्धि जारी है। नवंबर 2020 की अपेक्षा नवंबर 2021 में 2058 करोड़ से अधिक राजस्व प्राप्त हुआ है। इस महीने परिवहन से भी आय बढ़ी है. वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में मुख्य कर करेत्तर राजस्व वाले मदों में नवंबर माह की प्राप्तियों की जानकारी साझा की गई।
श्री खन्ना ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के नवंबर माह में 12962.20 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्त हुआ है। इसके पूर्व वित्त वर्ष 2020-21 के नवंबर में 10903.87 करोड़ रुपये प्राप्त हुए थे। इस तरह 2058.33 करोड़ से अधिक राजस्व प्राप्त हुआ है।
श्री खन्ना ने बताया कि जीएसटी, वैट, आबकारी व परिवहन मदों में अच्छी वृद्धि देखने को मिली है। हालांकि, स्टांप निबंधन तथा भूतत्व एवं खनिकर्म मदों में थोड़ी गिरावट सामने आई है।