Headlines
Loading...
22 दिसंबर को छत्तीसगढ के सीएम की लखनऊ में रैली, तो 26 को मैराथन में हिस्सा लेंगी प्रियंका

22 दिसंबर को छत्तीसगढ के सीएम की लखनऊ में रैली, तो 26 को मैराथन में हिस्सा लेंगी प्रियंका

लखनऊ :  यूपी के 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) के लिए कांग्रेस पार्टी पुरजोर कोशिशों में जुटी हुई है. पार्टी की तरफ से इस सप्ताह से लेकर अगले सप्ताह तक के कार्यक्रम भी तय कर दिए गए हैं. जिनमें कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के साथ ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel) के कार्यक्रम भी शामिल हैं. भूपेश बघेल की जहां लखनऊ में जनसभा होगी तो वहीं प्रियंका गांधी हजारों महिलाओं के साथ मैराथन में हिस्सा लेंगी.

आगामी 22 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लखनऊ के इंटौंजा क्षेत्र में कमलापुर सिरसा रेलवे क्रॉसिंग के पास खेल के मैदान में बड़ी जनसभा करेंगे. जनसभा में किसानों की बात करेंगे. इसके साथ ही पिछड़ों को पार्टी के साथ लामबंद करने की कोशिश भी करेंगे. लखनऊ में भूपेश बघेल की रैली के बाद आगामी 26 दिसंबर को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी हजारों महिलाओं के साथ लखनऊ की सड़कों पर दौड़ लगाएंगी. पार्टी की ओर से मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. पहले प्रतियोगिता 24 दिसंबर को आयोजित होनी थी. लेकिन बाद में इस पर फेरबदल कर दिया गया है. अब 26 दिसंबर को रविवार के दिन ये प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. जिससे शहर में जाम की स्थिति न पैदा हो. इसके साथ ही मैराथन के लिए महिलाओं को एकजुट किया जा सके.

आपको बता दें इससे पहले 18 और 19 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी की ओर से रायबरेली और अमेठी में बड़े कार्यक्रम आयोजित किये गए थे. जिसमें कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ ही कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने हिस्सा लिया था. 18 को जहां अमेठी में सात किलोमीटर की पदयात्रा कर लोगों को साथ जोड़ने का प्रयास किया गया, तो 19 दिसंबर को रायबरेली में प्रियंका गांधी ने महिलाओं के साथ शक्ति संवाद कर कांग्रेस की ओर से महिलाओं को खींचने का प्रयास किया. इसी क्रम में अब लखनऊ में सीएम भूपेश बघेल की रैली के साथ प्रियंका गांधी की मैराथन प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है.