
UP news
वाराणसी : ठंड के बढ़ते प्रकोप के मद्देनज़र 23-26 तक दिसंबर को स्कूल बंद , जिलाधिकारी ने जारी किए निर्देश
वाराणसी. देश के कई हिस्सों में भीषण ठंड का दौर जारी है. इस बीच वाराणसी में ठंड और शीतलहरी के प्रकोप के मद्देनजर जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने 23 और 24 दिसंबर को सभी सरकारी, गैरसरकारी स्कूलों में छुट्टी का आदेश दिया है. वहीं 25 दिसंबर को क्रिसमस और 26 को रविवार है. यानि अब सोमवार से स्कूल खुलेंगे. वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने इस बाबत विज्ञप्ति जारी कर दिया है.
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मौसम विभाग ने आगामी तीन से चार दिन तक ठंड के और बढ़ने की चेतावनी दी है. इसके मद्देनजर आपदा प्रबंधन अधिनियम -2005 के प्रावधानों के तहत यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई के अंतर्गत संचालित सभी विद्यालयों को बंद किया जाता है. जिलाधिकारी के इस आदेश के बाद 23 से 26 दिसम्बर तक स्कूल बंद रहेंगे. दरअसल, 25 दिसम्बर को क्रिसमस डे और 26 दिसम्बर को रविवार का अवकाश रहेगा. इस वजह से वाराणसी में अब स्कूल 27 दिसम्बर को खुलेगा.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने शीतलहर को लेकर कुछ दिन पहले चेतावनी जारी की थी. इस बीच पूर्वोत्तर भारत में शीत लहरी और ठंड का प्रकोप लगातार जारी है. वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हड्डियों को गला देने वाली ठंड पड़ रही है. लखनऊ में 11 किमी की रफ्तार से हवा चल रही है. जिसकी वजह से पूरे प्रदेश में ठंड बढ़ गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि बुधवार तक उत्तर-पश्चिमी भारत में शीतलहर से लेकर गंभीर शीतलहर की स्थिति जारी रहेगी. उसके बाद इसके कम होने की कुछ संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बर्फबारी लगातार हो रही है. जिसके कारण इसका असर मैदानी इलाकों पर पड़ रहा है और जिससे तापमान में गिरावट हो रही हैं.