
UP news
यूपी: वाराणसी में 23 दिसंबर को आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देगें दो हजार करोड़ की परियोजनाओं को सौगात।
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 दिसंबर को काशी में होंगे। पिंडरा के करखियांव में अमूल प्लांट की आधारशिला रखने के साथ ही पांच परियोजनाओं का शिलान्यास और 22 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। अपने संसदीय क्षेत्र की जनता को पीएम 2095.67 करोड़ के विकास कार्यों की सौगाीत देंगे।
वहीं यहीं आयोजित सभा में प्रधानमंत्री एक लाख से अधिक किसानों को संबोधित भी करेंगे। किसान आंदोलन की समाप्ति के बाद यह पहला अवसर होगा जब पीएम किसानों को संबोधित करेंगे। शासन-प्रशासन के साथ ही भाजपा संगठन की ओर से तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जौनपुर व वाराणसी को मिलाकर 14 विधानसभा क्षेत्रों के किसानों को आमंत्रण भेजा गया है।
वहीं दूसरी तरफ पीएम के कार्यक्रम स्थल पर एडीजी से लेकर सीओ तक अपने अपने स्तर से सुरक्षा को ब्रीफिंग करते रहे। दोपहर से चली ब्रीफिंग शाम तक चला।दोपहर में 12 बजे से एडीजी बृजभूषण ने सुरक्षाकर्मियों के साथ देर तक बैठक कर सुरक्षा के बाबत टिप्स देने के लिए कहाकि पीएम की सुरक्षा मे कोताही कत्तई बर्दाश्त नहीं होंगी। जिस पॉइंट पर जिसकी ड्यूटी लगी है सुबह से कार्यक्रम समापन के बाद ही पॉइंटस को छोड़े। आम नागरिकों के साथ सहूलियत से पेश आये।
वहीं आम लोगों की तरह उत्साही होकर ड्यूटी न करें। एडीजी के ब्रीफिंग में एसपी व सीओ स्तर व एसआइ व पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। वही बाद डीआइजी अनिल कुमार ने सुरक्षा कर्मियों के साथ ब्रीफिंग की। जिसमे ड्यूटी पत्र देने के साथ पॉइंट निर्धारित किया गया। ब्रीफिंग के दौरान हजारों की संख्या में पुलिस कर्मी उपस्थित रहे। इस दौरान उनकी उपस्थिति ली गई। वही देर शाम पुलिस कार्यक्रम स्थल डटी रही।
बता दें कि पीएम के कार्यक्रम को अंतिम दिन एसपीजी से लेकर डीएम तक कार्यक्रम स्थल पर डटे रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने व ड्यूटी के ईमानदारी से पालन करने का निर्देश दिया। एसपीजी के अधिकारी बुधवार को वीवीआइपी व्यवस्था को लगे रहे। वीवीआइपी गेट से किसी की एंट्री न हो इसके लिए सुरक्षा में तैनात अधिकारियों को सख्त निर्देश देते दिखे।
वहीं डीएम कौशलराज शर्मा ने पीएम से मिलने आने वाले लाभार्थियों के लिए एक अलग रास्ता बनाने के साथ पीएम मंच पर ले जाने की कवायद की गई। इसके अलावा सभी लोगों के प्रवेश के लिए कठेरवा की तरफ से ही प्रवेश के लिए स्थान निर्धारित किये गए। यही नही कोई मुख्य मंच के आसपास न आ फटके इसके लिए तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के साथ बैरिकेडिंग की गई थी। वही आम लोगों को बैठने के लिए 56 ब्लॉक बनाने के साथ 50 हजार कुर्सियां लगाई गई है।
वहीं जगह जगह बड़े बड़े कटआउट के साथ हर ब्लॉक में एक एलईडी टीवी लगाई गई है। मंच पर एक साथ 12 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। प्रवेश के लिए दो वीआइपी गेट बनाये गए हैं। एक गेट से पीएम, गर्वनर व सीएम प्रवेश करेंगे वहीं दूसरे वीआइपी गेट से मंत्री, सांसद व विधायकगण प्रवेश करेंगे। मंच के बाए तरफ मीटिंग हाल व दाएं तरफ पीएम के लिए ग्रीन हाउस उसके ठीक पीछे पीएमओ ऑफिस, गर्वनर व सीएम के लिए स्विज कॉटेज बनाया गया है।
वहीं डॉग स्क्वायड, मेटल डिटेक्टर से पूरे मैदान व सामानों की चेकिंग की गई। प्रवेश के विभिन्न स्थानों पर लगे 40 मेटल डिटेक्टर युक्त प्रवेश द्वार से प्रवेश मिलेगा। सघन निरीक्षण के बाद डीएम ने एसपीजी, एडीएम, एसडीएम समेत अनेक अधिकारियों के साथ बैठक ली और सुरक्षा व तैयारियों के बाबत आवश्यक निर्देश दिया।
वहीं पीएम कार्यक्रम स्थल व रुट को चमकाने में पंचायत विभाग के सैकड़ो सफाईकर्मी जमे हुए है। पूरे रुट के साथ मंच व उसके आसपास की सफाई के साथ फॉगिंग करते रहे। डीपीआरओ राघवेंद्र द्विवेदी व बीडीओ शैलेंद्र कुमार वर्मा व एडीओ पंचायत अशोक चौबे स्वयं खड़े होकर फॉगिंग व सफाई कराते नजर आए। वही स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड हेल्प डेस्क के साथ निशुल्क दवा वितरण भी किया जा रहा था।
वहीं दूसरी तरफ मंच के आसपास धूल न उड़े इसके लिए गोबर से लेपन तक कराया गया। बाबतपुर से लगायत कार्यक्रम स्थल तक साफ सफाई का काम चलता रहा। विधायक समेत पदाधिकारियों का लगा रहा जमावड़ा करखियांव स्थित कार्यक्रम स्थल पर पूरे भाजपा के विधायक व पदाधिकारियों का आना जाना लगा रहा।