Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी में लगे मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में 2300 से अधिक लोग स्वास्थ्य सेवाओं से हुए लाभान्वित।

यूपी: वाराणसी में लगे मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में 2300 से अधिक लोग स्वास्थ्य सेवाओं से हुए लाभान्वित।


वाराणसी। मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का आयोजन रविवार को जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर हुआ। राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के प्राचार्य प्रोफेसर नीलम गुप्ता एवं वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. विनय मिश्रा के मार्गदर्शन में महाविद्यालय के चिकित्सकों द्वारा आज शहरी स्वास्थ्य केंद्र पहड़ियां और सिकरौल में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया।

वहीं आरोग्य मेले की बढ़ती लोकप्रियता के परिणामस्वरूप शिविर में लोग आयुर्वेद के इलाज के लिए दूर दूर से आ रहे है और आयुर्वेद इलाज़ को प्राथमिकता के रूप में कराकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहड़िया पर डॉ आशीष कुमार गराई ने मरीजों को चिकित्सा परामर्श दिया सिकरौल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ विजय राय ने परामर्श दिया तथा स्वास्थ्य परीक्षण के पश्चात मरीजों को निश्शुल्क दवाईयां वितरित की गई। 

वहीं दूसरी तरफ़ शाम तक दोनों स्वास्थ्य केंद्रों पर 100 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया चिकित्सकों के साथ साथ महाविद्यालय के स्नातकोत्तर छात्रों एवं फार्मसिस्ट ने भी सहयोग दिया और कार्यक्रम को सफल बनाया। वहीं जिले के 52 पीएचसी सहित सभी आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन का आयोजन किया गया। 

बता दें कि इसमें कैंप लगाकर 208 लोगों को आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डेन कार्ड दिया गया। वहीं मेले में 2300 से अधिक लोगों स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित हुए। लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक भी किया गया। वहीं राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय की प्राचार्य प्रो. नीलम गुप्ता व वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. विनय मिश्रा के निदे्रशन में शहरी स्वास्थ्य केंद्र पहड़िया व सिकरौल में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इसमें 124 मरीजों की जांच कर दवाएं दी गई। इस मोके पर डा. मनीष मिश्र, डा. संजय प्रकाश आदि मौजूद थे।

वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संदीप चौधरी ने शहरी पीएचसी माधोपुर, मंडुआडीह व दुर्गाकुंड का निरीक्षण किया। उन्होंने समस्त चिकित्सीय व स्वास्थ्य सुविधाओं का अवलोकन किया। कहा कि मेले का उद्देश्य है कि एक ही छत के नीचे लोगों को अधिकाधिक स्वास्थ्य सुविधाएं, जांच, उपचार व दवाएं आदि उपलब्ध हो। सीएमओ ने जनपदवासियों से अपील की कि कोरोना के नए वैरिएंट से घबराने की आवश्यकता नहीं है। 

वहीं दूसरी तरफ़ इसके बचाव के लिए मास्क लगाना, दो गज दूरी व हाथों को बार-बार सैनिटाइज करना न भूलें। इसके साथ ही संचारी रोगों डेंगू, मलेरिया से बचाव के लिए घर व आसपास ज्यादा दिन तक पानी जमा न होने दें, क्योंकि ठहरे व साफ पानी में ही डेंगू का मच्छर पनपता है। साफ-सफाई का जरूर ध्यान रखें। मेले में 47 लोगों की हेपेटाइटिस-बी व सी, बुखार के 241, 74 लोगों की मलेरिया जांच हुई, जिसमें दो पाजिटिव मिले। मेले में एक भी कुपोषित बच्चे नहीं पाए गए। तीन मरीज को चिकित्सीय उपचार के लिए भेजा गया। इसके अलावा दो मरीजों को जनरल सर्जरी, 29 मरीजों को आंख की स्क्रीनिंग की गई।