Headlines
Loading...
यूपी: जौनपुर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय का 25 वां दीक्षा समारोह हुआ आयोजित।

यूपी: जौनपुर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय का 25 वां दीक्षा समारोह हुआ आयोजित।


जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 25 वें दीक्षा समारोह में शुक्रवार को कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने कहा कि पूर्वांचल की मिट्टी से छात्राएं आगे निकल रही हैं, यह शुभ संकेत है। यहां की मिट्टी में कुछ खास है तभी यहां की बेटियां बेटों से आगे हैं। 75 फीसद बेटियां मेडल प्राप्त की हैं, स्थिति काफी अच्छी है। आज के वातावरण में सोच में परिवर्तन आया है। यह इसी का परिणाम है। अवैद्यनाथ संगोष्ठी भवन में दीक्षा समारोह में जिन 65 मेधावियों को गोल्ड मेडल दिया गया।

वहीं कुलाधिपति ने कहा कि बच्चों में प्रतिभा लाने के लिए शुरू से प्रयास करना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत के लिए कई योजनाएं शुरू की। कहा कि स्वच्छता आती है तो बीमारी चली जाती है। उन्होंने शिक्षा, पर्यावरण, बेटी बचाओ को बढ़ावा देने के लिए कुछ उदाहरण भी दिया। कहा कि ऐसा काम कीजिए कि आने वाली पीढ़ियां याद रखें। इसी ग्रामीण क्षेत्रों में तमाम ऐसे लोग पैदा हुए जिन्होंने अच्छा काम किया है, हमें उनके पदचिन्हों पर चलते हुए पिछड़े क्षेत्र के विकास के लिए कुछ करना चाहिए।

बता दें कि वहीं मुख्य अतिथि एनसीईआरटी के पूर्व निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर जेएस राजपूत ने कहा कि मेरे शिक्षक का कहना था कि कही भी जाइए तो बिना तैयारी के मत जाइए। जीवन में सफलता के लिए कठिन परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है। जीवन में छोटी-छोटी कठिनाइयां आती हैं तो उनका डटकर मुकाबला करना चाहिए। हम सभी को मिलकर बौद्धिक संपदा के जरिए देश का नाम आगे बढ़ाना होगा। उन्होंने कहा कि जो स्नातक हैं उन्हें दीक्षा समारोह से सीखने की जरूरत है। 

वहीं दूसरी तरफ़ पहले 25 वर्ष तक शिक्षा लेने की उम्र हुआ करती थी, जो अब बढ़कर जीवन पर्यंत हो गई है। समारोह में कुलाधिपति ने अपने हाथों से स्नातक-स्नातकोत्तर में सर्वोच्च अंक पाने वाले 65 मेधावियों को गोल्ड मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं 96 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि दी गई। कुलाधिपति ने पांच ब्लाकों के परिषदीय विद्यालयों के 51 छात्र-छात्राओं में स्कूल बैग व फल वितरित किया। कहा कि यह बच्चे जब गांव से विश्वविद्यालय के दीक्षा समारोह में आते हैं।

वहीं यहां की भव्यता देखकर वह मन में सोचेंगे कि जब हम पढ़ेंगे तभी यहां तक पहुंचेंगे। कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्या ने अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट किया। इस मौके पर रजिस्ट्रार महेंद्र कुमार, वित्त अधिकारी संजय राय, पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह, टीडी कालेज प्राचार्य डाक्टर आलोक सिंह, डाक्टर समर बहादुर सिंह, डाक्टर अखिलेश्वर शुक्ला, शिक्षक संघ अध्यक्ष डाक्टर विजय कुमार सिंह, डाक्टर डीआर सिंह आदि मौजूद रहे। संचालन डाक्टर मनोज मिश्र ने किया।