Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी में 26वां आल इंडिया फेडरेशन कप कैरम जीवनदीप में कल से होगा आयोजित।

यूपी: वाराणसी में 26वां आल इंडिया फेडरेशन कप कैरम जीवनदीप में कल से होगा आयोजित।

                                  𝕊.𝕂.𝔾𝕦𝕡𝕥𝕒 ℝ𝕖𝕡𝕠𝕣𝕥𝕖𝕣 

वाराणसी। 26वां फेडरेशन कप कैरम प्रतियोगिता जीवनदीप शिक्षण संस्थान में आयोजित की जा रही है। यह प्रतियोगिता 25 दिसंबर से 28 दिसंबर के मध्य खेली जाएगी। इसमें भारत के विभिन्न राज्यों तथा महत्वपूर्ण संस्थानों जैसे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, सीएजी गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एलआईसी, ओएनजीसी, इंडियन ऑयल जैसे महत्वपूर्ण संस्थान से तकरीबन 230 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। 

वहीं इस प्रतियोगिता में लगभग 50 राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पुरुष और महिला खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिसमें करंट वर्ल्ड चैंपियन प्रशांत मोरे पुरुष वर्ग में तथा महिला वर्ग में ऐसा पुरवा भी भाग ले रहे हैं। इसके अलावा पूर्व विश्व चैंपियन योगेश परदेसी, रश्मि कुमारी जैसे नामी-गिरामी खिलाड़ियों खिलाड़ी भी यहां पर जीवनदीप में आपको खेलते हुए मिलेंगे। इस प्रतियोगिता का आयोजन तथा जीवनदीप शिक्षण संस्थान के सहयोग से वाराणसी में जीवनदीप शिक्षण संस्थान के प्रांगण में करेंगे।

बता दें कि सीनियर नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन 28 फरवरी से चार मार्च को मुंबई के दादर में किया जाएगा। इसके बाद भारतीय टीम को इस वर्ष विश्व की सबसे बड़ी प्रतियोगिता विश्वकप चैंपियनशिप जो कि मलेशिया में अक्टूबर 2022 के पहले सप्ताह में होनी निश्चित की गई है , उसमें भारत अपनी प्रमुख दावेदारी पेश करेगा।

वहीं पिछले चार दशकों से भारत ने कैरम के खेल में अपना वर्चस्व बरकरार रखा है। उम्मीद है कि आने वाले समय में भी भारत इस खेल में पूरे विश्व में अपना परचम लहराता रहेगा। ऑल इंडिया के प्रयास है कि इस खेल को स्कूल तथा कैरम लेवल स्कूल तथा कॉलेज लेवल पर भी आयोजित किया जाए। इसके लिए विभिन्न योजनाएं तैयार की जा रही है। कैरम 20 देशों में खेला जाता है। और विश्व कैरम प्रतियोगिता में लगभग 16 से 20 टीमें हमेशा हिस्सा लेती हैं। 

वहीं दूसरी तरफ़ जो देश इस वक्त भारत के बहुत नजदीक हैं उनमें सबसे प्रमुख है की लंका, मालदीव, जर्मनी, स्वीटजरलैंड, ब्रिटेन, यूएसए, इटली, यह सभी देश बहुत तेजी से आगे बढ़ रहे हैं और भारत के वर्चस्व को चुनौती दे रहे हैं परंतु भारतीय खिलाड़ियों ने अपने वर्चस्व को बरकरार रखने के लिए पिछले एक दशक में बहुत कड़ी मेहनत की हैै। 

वहीं ऐसा प्रतीत होता है कि वह आने वाले समय में भी अपना वर्चस्व बरकरार रखेंगे। जहां तक सवाल है कि कैरम में कैरियर का तो स्कूल के बच्चों को कैरम में जरूर हिस्सा लेना चाहिए, क्योंकि अब तक करीब 500 खिलाड़ियों को विभिन्न सरकारी और सरकारी तथा गैर सरकारी कार्यालयों में पूर्ण रूप से पूर्णकालिक जॉब तथा स्कॉलरशिप मिले हैं ।

बता दें कि कैरम की खेल के उत्थान के लिए विभिन्न राज्यों द्वारा बड़े-बड़े अवार्ड दिए जा रहे हैं जिसमें महाराष्ट्र में श्री छत्रपति शिवाजी अवार्ड और ऐसे ही अन्य बड़े-बड़े अवार्ड दूसरे राज्यों में भी दिए जा रहे हैं ।आने वाले समय में फेडरेशन यूट्यूब के माध्यम से कैरम के खेल को जन जन तक पहुंचाने का कार्य भी शुरू करने जा रही है जिसके माध्यम से कैरम के खेल को कैसे खेला जाता है। 

वहीं इसके विभिन्न तकनीकी और क्या किया है इसकी भी जानकारी यूट्यूब के माध्यम से उपलब्ध करवाई जाएगी। दौरान जीवनदीप शिक्षण संस्थान के चेयरमैन और ऑल इंडिया कैरम फेडरेशन के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट डॉ अशोक सिंह तथा उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष और आयोजन समिति के महासचिव श्री बैजनाथ सिंह भी उपस्थित रहे।