UP news
यूपी: वाराणसी काशी विश्वनाथ कारिडोर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बनेगा 3-डी वृत्तचित्र और सांस्कृतिक भित्ति चित्रों से सजी आर्ट गैलरी। .
वाराणसी। अपने अधुनातन रूप में भव्य-दिव्य स्वरूप ग्रहण कर चुके श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी धाम में भवनों का अवलोकन करेंगे। इस दौरान धाम परिसर में बने वाराणसी गैलरी में फोटो प्वाइंट पर उनका थ्री-डी वृत्तचित्र बनाया जाएगा।
वहीं दूसरी तरफ़ काशी विश्वनाथ धाम में काशी के सांस्कृतिक-धार्मिक महात्म्य व इतिहास को दर्शाने के लिए दो गैलरियां व एक संग्रहालय बनाया गया है। गंगा घाट की ओर से धाम परिसर में चढ़ने के बाद सबसे पहले दाईं तरफ पर्यटक सुविधा केंद्र है तो उसके ठीक सामने बाईं तरफ व्यूइंग गैलरी है। इसमें धाम परिसर के मानचित्र सहित धाम का संपूर्ण विवरण, इतिहास, भूगोल सब अंकित रहेगा। आगे बढ़ने पर दाई तरफ मल्टीपरपज हाल है।
वहीं जिसमें समय-समय पर बैठकें, सभाएं, सांस्कृतिक आयोजन आदि होते रहेंगे तो उसके ठीक आगे वाराणसी गैलरी है। इस गैलरी पर बने भित्ति चित्र सनातन धर्म व काशी की महिमा व उसकी प्राचीनता से परिचित कराते हैं तो पृष्ठ दीवार सामने मध्य में ओंकार अंकित है, उसके ठीक सामने सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है जो श्रद्धालु को उसकी सांस्कृतिक-धार्मिक विरासत से जुड़ने का बोध कराते हुए यादगार सेल्फी या फोटो लेने के लिए बनाया गया है।
बता दें कि इस हाल में लेजर किरणों से सनातन धर्म व शिव महिमा का गुणगान होता मिलेगा। प्रधानमंत्री अवलोकन के दौरान जब यहां पहुंचेंगे तो सेल्फी प्वाइंट पर ओंकार के सामने उनका थ्री-डी चित्र व थ्री-डी वृत्तचित्र बनाया जाएगा, जिसमें धाम लोकार्पण व प्रधानमंत्री के अवलोकन भ्रमण को शामिल किया जाएगा। इस भवन के आगे बढ़ने पर सिटी म्यूजियम में अभी तक तो काशी के कलाकारों की 35 पेंटिंग्स लगी हैं जो काशी की पहचान व स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास से जुड़ी हैं।
वहीं दूसरी तरफ़ इनमें काशी के घाट हैं तो विभिन्न मुद्राओं में साधु-सन्यासी, गंगा की लहरें, गंगा आरती, काशी की गलियां, सड़कें, घाट, सीढ़ियां, दर्शनीय स्थल, महारानी लक्ष्मीबाई व अन्य सेनानियों की मनमोहक पेंटिंग्स हैं। श्री काशी विश्वनाथ धाम की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था परंपरागत व अत्याधुनिक तकनीकों का समागम है।
वहीं पूरे परिसर में 300 हाईरिजोल्यूशन के कैमरे लगाए जा रहे हैं। जो धाम के चप्पे-चप्पे पर पल-पल होने वाली प्रत्येक गतिविधि को रिकार्ड करते रहेंगे। इन सबको सर्वर कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है, जहां से इनका संचालन व रिकार्डिंग होती रहेगी। फिलहाल 130 कैमरे लगा दिए गए हैं, जिनमे से शाम तक लगभग 100 कैमरों ने काम करना शुरू कर दिया था।