UP news
यूपी: प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर 3 दिन प्रयागराज की यातायात व्यवस्था संभालना होंगा चुनौती भरा।
प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर प्रयागराज का यातायात विभाग भी मुस्तैद है। यातायात विभाग ने अपनी तरफ से व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए पूरी ताकत लगा दी है। हालांकि तीन दिन तक शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाना बड़ी चुनौती भी होगी। इससे निपटने के लिए दूसरे जनपदों से भी यातायात पुलिसकर्मियों को बुलाया गया है। कहीं भी जाम की समस्या उत्पन्न न हो, इसके लिए सख्त निर्देश दिए जा रहे हैं।
वहीं 20 दिसंबर की दोपहर 12 बजे से यातायात व्यवस्था में बदलाव होगा, जो 22 दिसंबर की दोपहर तक जारी रहेगा। शास्त्री पुल, नए यमुना पुल की तरफ जाने वाले भारी वाहन, बसें, टेंपो, ई-रिक्शा आदि प्रतिबंधित रहेंगे। इससे पुराने यमुना पुल के साथ ही फाफामऊ पुल पर वाहनों का जबरदस्त दबाव बनेगा। साथ ही रामबाग, मेडिकल, बालसन चौराहा से अलोपीबाग, चुंगी और दारागंज की तरफ जाने वाले वाहनों को भी रोका जाएगा। ऐसे में दोनों पुलों के साथ ही शहर में भी वाहनों का दबाव बनेगा।
वहीं 21 दिसंबर को कार्यक्रम वाले दिन बमरौली एयरपोर्ट से लेकर परेड मैदान तक वीआइपी के आवागमन के चलते जगह जगह वाहनों को रोका जाएगा। ऐसे में शहर की यातायात व्यवस्था को संभालना बड़ी चुनौती होगी। शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए लखनऊ, प्रतापगढ़, रायबरेली, वाराणसी, कानपुर आदि जिलों से यातायात पुलिसकर्मियों को बुलाया गया है। 500 से अधिक यातायात कर्मियों को जगह-जगह लगाया जाएगा।
वहीं दूसरी तरफ़ प्रयागराज शहर के प्रत्येक महत्वपूर्ण चौराहों पर यातायात के एक टीएसआइ, तीन जवानों के साथ ही तीन होमगार्ड तैनात रहेंगे। फाफामऊ पुल और पुराने यमुना पुल के दोनों छोर पर तीन-तीन टीएसआइ, छह-छह जवान और इतने ही होमगार्ड लगाए जाएंगे। मलाक हरहर तिराहे, 40 नंबर गुमटी, रामपुर तिराहा, मामा भांजा तालाब के पास भी यातायात कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है, ताकि फाफामऊ और पुराने यमुना पुल पर वाहनों का दबाव बढऩे लगे तो उससे करीब पांच किलोमीटर पहले ही अन्य वाहनों को रोका जा सके, जिससे जाम की समस्या न खड़ी हो।
बता दें कि वहीं तेलियरगंज चौराहा, ट्रैफिक लाइन, धोबी घाट, महाराणा प्रताप, लोकसेवा आयोग, हिंदू हास्टल, बालसन, सीएमपी डाट पुल, सोहबतियाबाग, बैरहना, रामबाग, जानसेनगंज, कोठापार्चा, लीडर रोड, पानी की टंकी, चौफटका, सुलेमसराय, राजरूपपुर, झलवा, धूमनगंज, मुंडेरा, पोंगहट पुल, ट्रिपल आइटी चौराहा आदि स्थानों पर यातायात की तगड़ी व्यवस्था की जाएगी।
वहीं रूट डायवर्जन के बाद अब रेड लाइट को पीली लाइट करने की तैयारी शुरू हो गई है। 20 दिसंबर को दोपहर बाद बमरौली एयरपोर्ट से लेकर परेड मैदान तक रेड लाइट को पीली लाइट कर दिया जाएगा। यह रूट करीब 12 किलोमीटर का रहेगा और इस बीच आठ स्थानों पर रेड लाइट सिग्नल है। इसे पीली लाइट करने के अलावा परेड मैदान के आसपास के चौराहों पर भी यही व्यवस्था रहेगी। शहर के अन्य चौराहों पर रेड लाइट की ही व्यवस्था बनाए रखने पर मंथन हो रहा है।
वहीं दूसरी तरफ़ एसपी यातायात अरुण कुमार दीक्षित ने कहा कि शहर की यातायात व्यवस्था को हर हाल में सुचारू रखा जाएगा। लोगों को किसी प्रकार की समस्या न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। फाफामऊ और पुराने यमुना पुल पर वाहनों का दबाव अधिक न बन सके, इसके लिए भी कार्ययोजना बनाई गई है। ड्यूटी में तैनात होने वाले सभी यातायात कर्मियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं।