UP news
यूपी : पीएम मोदी कल करेंगे सरयू नहर परियोजना का उद्घाटन, 30 लाख किसानों को होगा फायदा
गोरखपुर. यूपी चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार यूपी की जनता को कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन की सौगात दे रहे हैं. अब गोरखपुर में खाद कारखाने के बाद बहराइच में 11 दिसंबर को पीएम मोदी सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी इस परियोजना का लोकार्पण बलरामपुर से करेंगे.
इस योजना का फायदा प्रदेश के 30 लाख किसानों को होगा. वहीं, 14 लाख हेक्टेयर की सिचांई के लिए तैयार की गई ये योजना 40 साल से लंबित थी जिसे प्रदेश की योगी सरकार ने 5 साल में पूरा किया.
इस परियोजना से 9 जिलों को जोड़ा गया है. इन जिलों में गोरखपुर , बस्ती, गोंडा. बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सिद्धार्थ नगर, संतकबीरनगर और महाराजगंज शामिल है. इस परियोजना का सीधा फायदा पूर्वी उत्तर प्रदेश के 14 लाख हेक्टेयर जमीन के 30 लाख किसानों को सिंचाई में मिलेगा. इस परियोजना के तहत घाघरा से राप्ती, राप्ती से बाणगंगा और बाणगंगा से रोहिल नदी को नदी जोड़ो परियोजना के तहत जोड़ा गया है.