UTTRAKHAND NEWS
उत्तराखण्ड: बागेश्वर जलसंस्थान जल मूल्य देयकों के लिए पानी बिल की लेट फीस में मिलेगी 31 मार्च 2022 तक शत प्रतिशत छूट।
उत्तराखण्ड। बागेश्वर जलसंस्थान जल मूल्य देयकों के एकमुश्त धनराशि जमा करने पर विलंब शुल्क में शतप्रतिशत छूट दे रहा है। यह छूट 31 मार्च 2022 तक मिलेगी। उसके बाद देयकों का भुगतान नहीं करने पर उपभोक्ता के कनेक्शन भी काट दिए जाएंगे।
वहीं जलसंस्थान ने इस बार शतप्रतिशत पेयजल बिलों का भुगतान वसूलने के लिए योजना बना दी है। जिसका लाभ उपभोक्ताओं को भी मिलने जा रहा है। जल मूल्य, सीवर शुल्क के अवशेष देयकों का विलंब शुल्क नहीं लिया जाएगा। इसके अलावा सरचार्ज भी नहीं लगेगा और घोषित तिथि के दौरान पेयजल कनेक्शन आदि भी नहीं काटे जाएंगे। जलसंस्थान बड़े बकायेदारों पर अभी से नकेल भी कसना शुरू करेगा।
बता दें कि जलसंस्थान की जिले में 149 ग्रामीण और दो नगरीय पेयजल योजनाएं हैं। जिसका बकाया लगभग एक करोड़ रुपये से भी अधिक है। उपभोक्ता यदि एक मुश्त बकाया धनराशि जमा करते हैं, तो उन्हें सौ प्रतिशत विलंब शुल्क में छूट मिलेगी। विभाग के पास विलंब शुल्क लगभग 70 लाख रुपये है। जिसमें दस लाख रुपये तक के भी बकायेदार हैं। इसके अलावा विभाग भी बकायेदारों की सूची में शामिल हैं।
वहीं दूसरी तरफ़ अधिशासी अभियंता सीएस देवड़ी ने बताया कि एक मुश्त बिलों का भुगतान करने पर सौ प्रतिशत छूट दी जा रही है। यह छूट 31 मार्च 2022 तक रहेगी। उसके बाद शतप्रतशित वसूली के लिए नोटिस जारी किए जाएंगे। बड़े बकायेदारों को नोटिस भेज दिए गए हैं।