UP news
यूपी: जौनपुर में ओमिक्रान वैरिएंट को लेकर अलर्ट, विदेश से लौटे 31 लोगों को किया गया होम क्वारंटाइन।
जौनपुर। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर जनपद में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। दिसंबर में विभिन्न देशों से आए 31 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है। आठवें दिन नमूना लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है। अब तक 15 लोगों का नमूना लेकर भेजा गया है।विभिन्न देशों से आए परदेसियों की सूची के अनुसार तलाश कर जांच की जा रही है। ऐसे लोगों से विशेष सावधानी बरतने के लिए भी कहा जा रहा है।
वहीं सरकार के निर्देश पर जनपद में गठित सर्विलांस को सक्रिय कर दिया गया है। दूसरे देशों से आने वाले वालों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। इसके अतिरिक्त अधिक से अधिक लक्षण वाले लोगों का नमूना लेकर जांच करने का आदेश दिया गया है। महामारी वैज्ञानिक डाक्टर जियाउल हक ने बताया कि इस माह सबसे अधिक यूके से छह, जर्मनी से पांच, सिंगापुर, मारिसस से तीन, नीदरलैंड, यूक्रेन से दो-दो, ब्राजील, डेनमार्क, फ्रांस, घाना, अमरीका, तंजानिया, यूएस से एक-एक, स्पेन व साउथ अफ्रीका-दो-दो परदेशी आए हैं।
वहीं दूसरी तरफ़ उन्होंने बताया कि सभी को सात दिन के होम क्वारंटाइन किया गया है। आठवें दिन नमूना लेकर बीएचयू भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट आने के बाद पुन: सात दिन के सेल्फ मानीटरिंग के लिए कहा जाएगा। उन्होंने बताया कि अस्पतालों के अधीक्षकों को इस बात का पत्र भेजा जाएगा कि वह जांच का दायरा बढ़ाने के लिए कहा गया है।
वहीं वैश्विक महामारी कोरोना से निबटने के लिए जनपद की स्वास्थ्य टीम कितनी तैयार है, इसे जानने के लिए माकड्रिल हुआ। शासन से नामित नोडल अधिकारी व एडिशनल डायरेक्टर चिकित्सा स्वास्थ्य व परिवार कल्याण डा. अंशू सिंह के नेतृत्व में टीम ने पांच कोविड अस्पतालों में आपात स्थिति से निबटने की व्यवस्था भी देखी। पीकू वार्ड, नीकू वार्ड में लगे उपकरणों को तैयार कर लिया गया है। निर्देश दिया गया है कि समय-समय पर आक्सीजन प्लांट का संचालन करते हैं ताकि आवश्यकता पड़ने पर उपयोग किया जा सके।
वहीं दूसरी तरफ़ वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग की सतर्कता बढ़ गई है। महामारी का प्रकोप बढ़ने की आशंका के मद्देनजर 1760 ग्रामीण व 168 शहरी निगरानी समितियों को पांच-पांच दवाओं का किट वितरित किया गया। महामारी वैज्ञानिक डाक्टर जिया उल हक ने बताया कि किट में पैरासीटामाल, मल्टीविटामिन, विटामिन डी-3, जिंक, एजथ्रोमाइसिन या डाक्सीसाइक्लिन है।