CHHATTISGARH NEWS
छत्तीसगढ़: बिलासपुर विद्युत विभाग के 33/11 केवी नसवाल सब स्टेशन की बढ़ाई जा रही क्षमता।
छत्तीसगढ़। बिलासपुर विद्युत विभाग के 33/11 केवी सब स्टेशन नसवाल की विद्युत क्षमता को बढ़ाने के लिए 2.50 करोड़ से अपग्रेड करने का कार्य प्रगति पर है। यह जानकारी खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिंद्र गर्ग ने विद्युत विभाग के 33/11 केवी सब स्टेशन नसवाल के निरीक्षण के दौरान कही।
वहीं उन्होंने कहा कि सब स्टेशन की विद्युत क्षमता को नौ एमवीए से बढ़कर 12.6 एमवीए हो जाएगी। इससे सब स्टेशन नसवाल के तहत उपभोक्ताओं को जल्द ही विद्युत के अघोषित कट से निजात मिलेगी। अघोषित कट से निजात दिलाने के लिए सब स्टेशन नसवाल में नए उपकरण स्थापित किए जा रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ़ सब स्टेशन की विद्युत क्षमता के कार्य को लगभग तीन माह में पूर्ण कर लिया जाएगा तथा क्षमता बढ़ने के उपरांत इस सब स्टेशन में विद्युत लोड की कोई भी कमी नहीं रहेगी। इसके उपरांत उन्होंने गांव सेऊ में लोगों की समस्याओं को सुना। विधानसभा क्षेत्र घुमारवीं की पंचायत सेऊ के निवासियों ने पंचायत की अनेक समस्याओं का समाधान होने पर धन्यवाद समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें राजिंद्र गर्ग ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की।
बता दें कि सेऊ पंचायत निवासियों की मांग पर विभिन्न विकास कार्यों पर लगभग 20 लाख खर्च किए गए। उन्होंने बताया कि नीलावास सेऊ एंबुलेंस रोड़ के निर्माण पर लगभग तीन लाख रुपए खर्च किए गए। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश ठाकुर, नवीन शर्मा, रमेश, रत्न लाल, राकेश कुमार, तिलक, कृष्णु राम शर्मा, अमृत लाल शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।