Punjab News
पंजाब: पटियाला में 34 वर्षीय महिला के पेट में दर्द होने के बाद प्राइवेट अस्तपाल के लापरवाही के कारण हुईं मौत।
पंजाब। पटियाला में 34 वर्षीय महिला के पेट में दर्द होने के बाद प्राइवेट अस्तपाल में उसकी मौत हो गई। वहीं परिवार महिला की मौत के लिए प्राइवेट अस्पताल को जिम्मेवार ठहरा रहा है और परिवार की तरफ से मामले की शिकायत थाना अर्बन अस्टेट पुलिस को भी की गई है।
वहीं सुनीता रानी निवासी गुरुनानक कालोनी बहादुरगढ़ पेट में पत्थरी के दर्द के चलते उसे अर्बन अस्टेट इलाके के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए 15 दिसंबर को दाखिल करवाया गया, जहां शुक्रवार देर रात मरीज की हालत ज्यादा खराब होने के चलते उसे रेफर कर दिया गया। जिसकी इलाज दौरान 17 दिसंबर को मौत हो गई।
वहीं मृतक के जेठ सुनील कुमार ने बताया कि सुनीता के पेट में दर्द हुआ था, जिसे अस्पताल दाखिल करवाया गया जहां उसका आपरेशन किया गया। इसके बाद सुनीता की हालत बिगड़ गई। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अस्पताल स्टाफ की लापरवाही के चलते सुनीता की मौत हुई है। इसके बाद उन्होंने पुलिस को शिकायत सौंपते हुए मामले में कार्यवाही की मांग की है।
वहीं दूसरी तरफ़ मामले की जांच कर रहे थाना अर्बन एस्टेट के एएसआइ जसवीर सिंह ने बताया कि परिवार की शिकायत के आधार पर डाक्टरों के बोर्ड की तरफ से रविवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। इसके बाद परिवार को शव सौंपने के साथ साथ कार्रवाई की जाएगी।