
Punjab News
पंजाब: मोगा में सोशल वेलफेयर क्लब ने लगाया 37वां वैक्सीनेशन कैंप।
पंजाब। मोगा में सोशल वेलफेयर क्लब की ओर से वार्ड 13 के पार्षद अंजू बजाज और पूर्व पार्षद काला बजाज के साथ मिलकर स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से श्रीराम धर्मशाला में 37वां वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। वहीं इस दौरान डा. नीरज मोहन, वीना रानी , गुरप्रीत शर्मा, किरणदीप कौर और मनजोत ने 283 लोगों को वैक्सीन लगाई।
वहीं लोगों को मास्क भी वितरित किए गए और उनको बताया गया कि हमें कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन के साथ साथ मास्क का प्रयोग रूटीन करना चाहिए। वहीं, शारीरिक दूरी के नियम का भी पालन करना जरूरी है। क्लब के प्रधान ओपी कुमार की ओर से लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया।
वहीं दूसरी तरफ़ क्लब प्रधान ओपी कुमार और काला बजाज ने जनता से अपील की कि वैक्सीन की दोनों डोज जरूर लगवाएं। उन्होंने कहा कि आगे भी संस्था प्रशासन का इसी तरह ही सहयोग करती रहेगी। इस अवसर पर झलमल दास, लक्ष्मी चन्द्र ,नरिदर कुमार, सुरजीत सिंह, दयाल सिंह , देविदर जोहल, एडवोकेट अश्वनी कुमार आदि सदस्य मौजूद थे।