Ajab Gajab
Knowledge
दुनिया की सबसे विचित्र महिला, जिसकी थी 4 टांगें, हैरान कर देती है कहानी
नॉलेज । दुनिया में बहुत सारे ऐसे जानवर हैं, जिनके 4 पैर होते हैं, जैसे गाय, भैंस, हाथी, शेर, बाघ आदि. पर क्या आपने कभी किसी ऐसे इंसान के बारे में सुना है, जिसके 4 पैर हों? यह बात आपको भले ही अजीब लगे, लेकिन बिल्कुल सच है. कई साल पहले दुनिया में एक ऐसी विचित्र महिला थी, जिसकी चार टांगें थीं. उसने कई सालों तक लोगों को हैरान किया. उसे जो भी देखता था, हैरान हुए बिना नहीं रहता था. आइए जानते हैं इस महिला के बारे में…
चार टांगों वाली इस महिला का नाम मायरटल कॉर्बिन था. हैरान करने वाली बात ये भी है कि साल 1868 में अमेरिका के टेनेसी में जन्मी इस महिला के ये 4 पैर जन्म से ही थे. हालांकि उसके दो पैर बाकी के दोनों पैरों के मुकाबले छोटे और कमजोर थे.
मायरटल कॉर्बिन आज भी दुनिया में चार पैरों वाली महिला के तौर पर मशहूर हैं. कहा जाता है कि जब वह मात्र 13 साल की थीं, तब उनके जीवन पर एक किताब भी लिखी गई थी. इस किताब का नाम ‘बायोग्राफी ऑफ मायरटल कॉर्बिन’ है.
ऐसा माना जाता है कि मायरटल कॉर्बिन जब अपनी मां के गर्भ में थीं, तब उनकी कोई जुड़वा बहन भी रही होगी, लेकिन उस जुड़वां की सिर्फ टांगें ही विकसित हो पाईं, शरीर विकसित नहीं हुआ. इस वजह से मायरटल कॉर्बिन का जन्म 4 पैरों के साथ हुआ.
खास बात ये है कि मायरटल कॉर्बिन ने शादी भी की थी. उनके पति का नाम जेम्स क्लिंटन बिकनेल था. शादी के बाद वह 5 बच्चों की मां भी बनीं, जिसमें 4 बेटियां थीं और 1 बेटा था. साल 1928 में मायरटल कॉर्बिन की मौत हो गई थी, पर आज भी उनकी कहानी लोगों को हैरान कर देती है.