Headlines
Loading...
 देश में लगातार 40वें दिन ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के रेट में नहीं की कोई भी बढ़ोतरी

देश में लगातार 40वें दिन ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के रेट में नहीं की कोई भी बढ़ोतरी


नई दिल्ली। देश में लगातार 40वें दिन ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं किया है और ईंधन के दाम आज भी स्थिर बने हुए हैं। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पिछले 15 दिनों में कच्चे तेल के दाम एक सीमित दायरे में बने रहे जिसके असर के चलते भारत में फिलहाल पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं दिल्ली-मुंबई सहित देश के प्रमुख शहरों में आज पेट्रोल और डीजल के रेट क्या हैं। 

वहीं दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति जबकि डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपये प्रति लीटर पर है और डीजल की कीमत 94.14 रुपये प्रति लीटर पर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 89.79 रुपये लीटर पर है। चेन्नई में पेट्रोल का दाम 104.67 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल का दाम 89.79 रुपये लीटर पर है। गाजियाबाद में पेट्रोल 95.29 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है और डीजल के दाम 86.80 रुपये प्रति लीटर पर हैं। नोएडा में पेट्रोल 95.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.99 रुपये प्रति लीटर के दाम पर हैं। 

वहीं दूसरी तरफ़ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 95.28 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.80 रुपये प्रति लीटर के दाम पर बिक रहा है। पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.23 रुपये और डीजल 80.09 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है। बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल के दाम 105.92 रुपये पर हैं और डीजल के दाम 91.09 रुपये प्रति लीटर पर हैं।  
एमपी की राजधानी भोपाल में पेट्रोल 107.23 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 90.87 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है। 

बता दें कि एमपी के भोपाल में पेट्रोल 107.23 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 90.87 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। हैदराबाद में पेट्रोल 108.20 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 94.62 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। बेंगलुरू में पेट्रोल 100.58 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 85.01 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। 
असम के गुवाहाटी में पेट्रोल 94.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 81.29 रुपये प्रति लीटर पर हैं। 

बता दें कि आईओसीएल हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल की नई कीमतें जारी करती है। आप कंपनी की वेबसाइट https://associates.indianoil.co.in/PumpLocator/ और SMS के जरिए अपने शहर में पेट्रोल डीजल की लेटेस्ट कीमतें चेक कर सकते हैं। 

वहीं दूसरी तरफ़ आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से सिर्फ एक SMS भेजकर अपने शहर के पेट्रोल-डीजल का भाव चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ अपने मोबाइल नंबर से 9224992249 नंबर पर SMS भेजना है, जिसके बाद में उस दिन के लेटेस्ट रेट्स आपके पास मैसेज के रूप में आ जाएगा। इस मैसेज को करने के लिए आपको RSP <स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 9224992249 पर भेजना पड़ेगा।